भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद टीम इंडिया अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज घर पर साउथ अफ्रीका के टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी, जिसमें उसे 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच जहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में 22 नवंबर से होगा। इस टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है, जिसके पीछे समय बचाना बड़ा कारण है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं हुआ है लेकिन भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में सर्दियों के महीनों में जल्दी सूर्यास्त होने के चलते ये फैसला लिया जा रहा है।
लंच से पहले लिया जाएगा टी ब्रेक
भारत में किसी भी टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9:30 पर होती है और दिन का अंत शाम 4:30 पर होता है। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार गुवाहटी में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी और दिन की अंतिम गेंद शाम 4 बजे फेंकी जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर दिए अपने बयान में बताया कि ऐसी संभावना है कि पहला ब्रेक सुबह 11 बजे से 11:20 तक चाय का ब्रेक होगा जबकि दोपहर 1:20 से 2:00 बजे तक लंच ब्रेक हो सकता है। लंच के बाद का सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। गुवाहाटी में आमतौर पर सूर्यास्त सर्दियों के समय शाम 4:15 बजे तक हो जाता है। ब्रेक की अदला-बदली एक संभावना है जिसे खेल की परिस्थितियों में शामिल किया जा सकता है।
रणजी मैचों भी होते हैं जल्दी शुरू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी टेस्ट मैच में लंच और टी ब्रेक की अदला-बदली को लेकर असम क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को इस मामले में दिए अपने बयान में कहा कि हमें अभी तक बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि असम के घरेलू रणजी ट्रॉफी मैच सुबह 8:45 पर शुरू होते हैं और दोपहर 3:45 बजे खत्म हो जाते हैं, जिसमें ब्रेक सुबह 11:15 बजे लिया जाता है जो लंच का होता है।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: क्या बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! इस खिलाड़ी की वापसी संभव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट में किया बड़ा बदलाव, कुल 157 खिलाड़ियों को शामिल किया