Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नाथन लायन की चोट पर स्टार तेज गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- बहुत दुख हुआ

नाथन लायन की चोट पर स्टार तेज गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- बहुत दुख हुआ

स्टार स्पिनर नाथन लायन एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन चोटिल हो गए। अब लायन के चौथे एशेज टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 22, 2025 09:46 am IST, Updated : Dec 22, 2025 09:46 am IST
Nathan Lyon- India TV Hindi
Image Source : AP नाथन लायन और मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले तीन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के बीच कंगारू टीम के लिए एक बड़ी चिंता भी सामने आई है। ये है अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन की चोट। तीसरे टेस्ट के दौरान लायन को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान नाथन लायन चोटिल हो गए। वह दर्द से कराहते नजर आए और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी लायन को बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा गया, जिससे उनकी चोट की गंभीरता को लेकर अटकलें तेज हो गईं।

लायन को रिहैब का काफी अनुभव

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नाथन लायन की चोट पर प्रतिक्रिया दी और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। स्टार्क ने कहा कि लायन ने इस टेस्ट मैच में टीम के लिए अहम योगदान दिया है और वह वापसी करने की पूरी क्षमता रखते हैं। ESPNcricinfo के मुताबिक, स्टार्क ने लायन की चोट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी चोट को स्वीकार करना आसान नहीं होता। उन्होंने इस टेस्ट में हमारा काफी साथ दिया है, इसलिए सबसे पहले उन्हें इस जीत का आनंद लेना चाहिए। उन्होंने हमें यहां तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

टीम के काम आया अनुभव

स्टार्क ने आगे कहा कि लायन पहले भी इंग्लैंड दौरे के दौरान पिंडली की चोट से जूझ चुके हैं, जिससे उन्हें रिहैब की प्रक्रिया का अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि रिहैब में क्या लगता है। उनमें अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए और योगदान देने की भूख है। उम्मीद है कि यह बहुत लंबा ब्रेक नहीं होगा। हम सभी यही चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द वापसी करें। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम की औसत उम्र को लेकर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन यही अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। उन्होंने कहा हमने अपने करियर में अच्छे और बुरे दोनों दौर देखे हैं। इसी अनुभव की वजह से टीम संतुलित रही है। हालात कभी बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे नहीं गए। 

यह भी पढ़ें:

टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी 3 महीने के लिए बाहर

रोहित शर्मा ने किया रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा, बताया 2023 वर्ल्ड कप के बाद लेने वाले थे संन्यास

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement