Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-श्रीलंका के बीच टाई के बाद अब इस दिन खेला जाएगा दूसरा ODI, जानें कैसे देख सकेंगे ये मैच

भारत-श्रीलंका के बीच टाई के बाद अब इस दिन खेला जाएगा दूसरा ODI, जानें कैसे देख सकेंगे ये मैच

IND vs SL 2nd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच टाई रहा था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 03, 2024 20:05 IST, Updated : Aug 03, 2024 20:05 IST
IND vs SL 2nd ODI Live Streaming- India TV Hindi
Image Source : PTI IND vs SL 2nd ODI Live Streaming

IND vs SL 2nd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में 230 रन बनाए। शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय तीन विकेट पर 130 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने उसकी स्थिति खराब हो गई और मैच कोई भी टीम नहीं जीत सकी।

टाई रहा था पहला मैच

अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन उसी आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में किया जाएगा, सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों का निगाहें सीरीज में लीड हासिल करने पर होंगी। इस वेन्यू पर पिच का रोल भी काफी अहम होने जा रहा है। पहला मैच टाई होने के बाद फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी 

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे कब देखें?

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे मैच रविवार, 4 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।।

भारत में भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण कहां देखें?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम श्रीलंका मैचों का टीवी पर प्रसारण करेगा। इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत में IND vs SL ODI सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा।

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का , ईशान मलिंगा।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स

ओलंपिक 2024 में मनु नहीं लगा सकी मेडल की हैट्रिक, इवेंट के बाद दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement