Monday, May 06, 2024
Advertisement

IND vs WI : T20 सीरीज में होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली में जंग

टीम इंडिया ने कोलकाता पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सीरीज का पहला मैच काफी अहम होगा, क्योंकि जो भी टीम पहला मैच जीतेगी, उसके लिए सीरीज पर कब्जा करना आसान हो जाएगा। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 15, 2022 15:30 IST
Virat Kohli-Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli-Rohit Sharma

Highlights

  • तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को कोलकाता में
  • सीरीज के सभी तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जाएंगे
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी आगे निकलने की होड़

IND vs WI T20 Series : वन डे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। सीरीज में तीन मैच होने हैं और तीनों मैच कोलकाता में ही खेल जाएंगे। इस बीच टीम इंडिया ने कोलकाता पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सीरीज का पहला मैच काफी अहम होगा, क्योंकि जो भी टीम पहला मैच जीतेगी, उसके लिए सीरीज पर कब्जा करना आसान हो जाएगा। भारतीय टीम हालांकि वन डे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर चुकी है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम टी20 की स्पेशलिस्ट ​टीम मानी जाती है, इसलिए उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता। इस बीच इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रनों की जंग होने की पूरी संभावना है। 

यह भी पढ़ें :  सुरेश रैना दूसरी बार आईपीएल नहीं खेलेंगे, जानिए उनके अब तक के आंकड़े

वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक जो भी टी20 मैच खेले गए हैं, उसमें रोहित शर्मा नंबर एक पर काबिज हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और इसमें 519 रन बनाए हैं। उनका औसत 43.25 का है। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ही 501 रन बना दिए हैं और उनका औसत 62.62 का है। यानी रोहित शर्मा भले नंबर एक पर हों, लेकिन विराट कोहली ज्यादा पीछे नहीं हैं। तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 353 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने मैच भी नौ ही खेले हैं। केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में हैं और उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी तीनों मैच खेलेंगे। ऐसे में दोनों के पास एक दूसरे से आगे निकलने का मौका होगा। देखना होगा कि तीसरा मैच खत्म होने के बाद कौन सा खिलाड़ी आगे निकलता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement