Friday, May 17, 2024
Advertisement

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन, सामने आई तस्वीर

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने हवन किया, जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 06, 2024 14:20 IST
Kanhaiya Kumar- India TV Hindi
Image Source : ANI कन्हैया कुमार

नई दिल्ली: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और वर्तमान में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले कन्हैया कुमार ने विभिन्न धर्मों के नेताओं के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें वह हवन करते हुए और सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लेते हुए दिख रहे हैं। 

नामांकन से पहले कन्हैया ने किया ये पोस्ट

नामांकन से पहले कन्हैया ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अरदास है कहीं कीर्तन, कहीं रामधुन कहीं आवाहन, विधि भेद का है यह सब रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा, तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ, तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा। आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया। यही हमारा भारत है। यही हमारा संविधान। ‘सर्व धर्म सम भाव’। इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा। जय जवान, जय किसान, जय संविधान।'

रविवार को जनता से की थी ये अपील 

रविवार को कन्हैया ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'न्याय का आरंभ। अन्याय के खिलाफ न्याय की जंग में उत्तर पूर्वी दिल्ली से I.N.D.I.A समूह से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कल (सोमवार) अपना नामांकन करूंगा। आप सभी संविधान प्रेमियों से आग्रह है कि अपनी मौजूदगी से अपना समर्थन दिखाने के लिए सुबह 10 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा कार्यालय (बाबरपुर 100 फूटा रोड) पहुंचें। रैली में शामिल होने वाले सभी साथियों से अपील है कि रैली के दौरान पर्यावरण का ख़्याल रखते हुए किसी तरह की आतिशबाजी ना करें और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति ना उत्पन्न होने दें।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement