Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: कब और कितने बजे शुरू होगा सुपर-4 का ये महामुकाबला, कहां देख पाएंगे Live Streaming

IND vs PAK: कब और कितने बजे शुरू होगा सुपर-4 का ये महामुकाबला, कहां देख पाएंगे Live Streaming

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्‍तान की टीम एक बार फिर सुपर-4 में आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्‍टेज में जब दोनों टीमों की टक्‍कर हुई थी वहां टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 20, 2025 03:55 pm IST, Updated : Sep 20, 2025 03:58 pm IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 में अब सुपर-4 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। सुपर-4 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ  21 सितंबर को खेलेगी। इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला खेला जा चुका है, जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि इन सब विवाद के बीच टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। इस बीच जानते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर कब होगी। यह मुकाबला कहां खेला जाएगा और भारत में इसका प्रसारण-लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।

कब और कहां खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर-4 चरण का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।

IND vs PAK: का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के इस मुकाबले को टीवी पर सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल 1, 2, 3 और 5 पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 के इस महामुकाबले को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। वहीं सोनी लिव के अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर भी होगी। फैनकोड एप पर इस मैच को देखने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

IND vs PAK: सुपर-4 मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन नवाज, सलमान मिर्जा।

यह भी पढ़ें

IND W vs AUS W: भारतीय टीम पिंक जर्सी पहनकर खेलेगी तीसरा वनडे, स्पेशल है इसके पीछे का कारण; देखें VIDEO

जब देश के लिए अपनों के बिछड़ने का गम भूल गए खिलाड़ी, सचिन से लेकर वेल्लालागे तक का नाम है शामिल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement