Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सेंचुरियन से टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, इतने साल पहले पीना पड़ा था कड़वा घूंट

सेंचुरियन से टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, इतने साल पहले पीना पड़ा था कड़वा घूंट

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज इस वक्त बराबरी पर है, जो टीम अगला मैच जीतेगी, वो लीड हासिल कर लेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 12, 2024 15:07 IST, Updated : Nov 12, 2024 15:07 IST
suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY सेंचुरियन से टीम इंडिया के लिए बैड न्यूज, इतने साल पहले पीना पड़ा था कड़वा घूंट

India vs South Africa T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार टी20 मैचों की सीरीज का अब तीसरा मैच खेला जाएगा। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिसमें से एक एक मुकाबला दोनों टीमों ने अपने नाम किया है। यानी अगला मैच जो भी टीम जीतेगी, वो सीरीज हारेगी नहीं। अगला मैच अब सेंचुरियन के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने यहां पर एक ही टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला है, अब दूसरे मैच की बारी है। हालांकि उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यानी सेंचुरियन में फिर से भारतीय टीम के लिए जीतना आसान नहीं होगा। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर साल 2018 में एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। ये तब की बात है, जब एमएस धोनी भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। लक्ष्य तो ठीकठाक था, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया इस मैच को हार गई थी। मुकाबले में भारत की ओर से मनीष पांडे ने 48 बॉल पर ताबड़तोड़ 79 रन बनाए थे। वहीं एमएस धोनी ने 28 बॉल पर 52 रन बना दिए थे। 

साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था सेंचुरियन का टी20 मुकाबला

इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की टीम मैदान में उतरी तो जेपी डुमिनी और हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। कप्तान के तौर पर जेपी डुमिनी ने 40 बॉल पर 64 और हेनरिक क्लासेन ने 30 बॉल पर 69 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने केवल 18.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यानी मैच को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद अब जाकर यहां पर कोई टी20 मैच भारतीय टीम खेलने के लिए उतरेगी। 

इस मैच को इसलिए भी याद किया जाता है, क्योंकि इसमें युजवेंद्र चहल की जमकर पिटाई हुई थी। चहल ने अपने चार ओवर में 64 रन खर्च कर दिए थे। वहीं जयदेव उनादकट ने भी 3.4 ओवर में 42 दिए थे। चहल को कोई विकेट भी नहीं मिला था। हां, इतना जरूर है कि जयदेव को दो विकेट मिले थे, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी साबित हुए। तब से लेकर अब तक टीमें बदल चुकी है, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तब से लेकर अब तक खेल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

यह भी पढ़ें 

वनडे सीरीज से अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टीम को लगा करारा झटका

टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement