India A vs Australia A: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसे ही देश लौटा और वनडे मैच में खेलने के लिए उतरा, अचानक फुस्स पटाखा साबित हुआ। हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने एशिया कप के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाजों में खौफ का माहौल बना दिया था, लेकिन अब जब वे भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच में खेलने उतरे तो पहली ही बॉल पर आउट हो गए।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जा रही है वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच कानपुर में था, जो निर्धारित तारीख को नहीं हो पाया, क्योंकि उस दिन जबरदस्त बारिश हो गई, लेकिन अगले दिन इस मैच को कराया गया तो भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब दूसरा मैच भी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से एशिया कप के कई विजेताओं की भी वापसी हुई है। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी, वहीं तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई थी।
अभिषेक शर्मा गोल्डन डक का हो गए शिकार
इस मैच में तिलक वर्मा ने तो अपन फार्म जारी रखा और रन बनाए, लेकिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे अभिषेक शर्मा आउट हो गए। वे पहली ही बॉल पर शून्य के स्कोर पर चलते बने। इतना ही नहीं, जब टीम का स्कोर केवल 6 रन था, तभी दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह भी एक रन बनाकर चले गए। इस सीरीज के दौरान भारत ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, जो केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तिलक वर्मा और रियान पराग ने जरूर ठीक पारी खेलकर इस झटके से टीम को बाहर निकालने का काम किया।
जल्द ही टीम इंडिया का होने वाला है ऐलान
भारत ए की टीम अगर इस मैच को भी जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। तीसरा मैच इसके बाद रविवार को खेला जाना है। जल्दी ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। जहां तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। इसके लिए जल्द ही बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है। सेलेक्टर्स जरूर इस सीरीज को गंभीरता से देख रहे होंगे, ताकि वे जब टीम का चुनाव करने के लिए बैठें तो समझ पाएं कि सीरीज में किस खिलाड़ी को मौका देना है और किसे नहीं। माना जा रहा है एक से दो दिन के भीतर टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
IND vs WI Test: केएल राहुल ने ठोका एक और शानदार शतक, 9 साल बाद देखा ऐसा ऐतिहासिक दिन