
एक तरफ जहां भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की तैयारियों में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा काउंटी चैम्पियनशिप में अपने बल्ले से कमाल करने के लिए हैम्पशर की टीम से जुड़ गए हैं। तिलक हैम्पशर के लिए 4 मैच खेलेंगे, जो 22 जून से एक अगस्त के बीच खेले जाएंगे। हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स वाइट ने तिलक के टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि अगले चार काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए तिलक वर्मा का उपलब्ध होना बेहतरीन है। वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हमें उम्मीद है कि वह इस समर में हैम्पशर के लिए अहम योगदान देंगे।
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं 29 मैच
तिलक वर्मा भारत के उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। IPL से चर्चा में आए तिलक ने बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। दिसंबर 2023 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा 4 ODI और 25 T20I मैच अब तक खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंंने कुल 729 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। T20 क्रिकेट में उनका साल 2019 में डेब्यू हुआ था। इसके बाद साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और जल्द ही IPL में अपने दमदार बल्लेबाजी के चलते स्टार बल्लेबाज बन गए। पिछले तीन सीजन से वह मुंबई इंडियंस की टीम का नियमित हिस्सा हैं।
T20 में बना चुके हैं 3 हजार से ज्यादा रन
IPL में तिलक वर्मा ने अब तक खेले गए 54 मैचों में उन्होंने 37.47 की औसत और 144.41 के स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। IPL में कमाल करने के बाद तिलक अब काउंटी में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। T20 की बात की जाए तो 22 साल के तिलक वर्मा ने 119 मैचों में 43.03 के औसत और 145 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 3658 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक उनके बल्ले से आए हैं।
(PTI Inputs)