Thursday, May 16, 2024
Advertisement

LSG vs SRH: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग, जानें लखनऊ-हैदराबाद मैच की सभी डिटेल

IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report Head to Head Record And Live Streaming: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 07, 2023 12:04 IST
IPL 2023, LSG vs SRH- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL 2023, LSG vs SRH

IPL 2023, LSG vs SRH Pitch Report, Head to Head Record, Live Streaming: आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की टीम अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं लखनऊ की टीम सीएसके से मिली हार के बाद जीत की लय वापस पाने के इरादे से उतरेगी। इस मैच की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी के लिए इस खबर को आगे जरूर पढ़ें।

लखनऊ और हैदराबाद के बीच इससे पहले सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है। यह मुकाबला पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में खेला गया था। उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से मात दी थी। इस सीजन लखनऊ की टीम ने जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगाज किया था। उसके बाद टीम सीएसके के खिलाफ दूसरे मैच में हार गई थी। वहीं सनराइजर्स ने एक ही मैच खेला है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे 72 रनें सो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

कैसी है इकाना की पिच?

जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम में आज का यह मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। 50 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में काली और लाल दोनों मिट्टी की पिच हैं। पिछला मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जो कि एक हाई स्कोरिंग मैच था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पिच पर 200 से उपर का स्कोर बनाया था। वहीं लखनऊ ने भी रन चेज करते हुए 200 का आंकड़ा पार किया था। आज काली मिट्टी की सतह पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इकाना स्टेडियम में अभी तक 31 टी20 मैचों में 17 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। लखनऊ में तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनर्स ज्यादा प्रभावशाली रहते हैं। यहां पेसर्स का इकॉनमी रेट 7.87 है तो वहीं स्पिनर्स 6.49 इकॉनमी के रेट से गेंदबाजी करते हैं।

कहां और कब देखें लाइव मैच?

लखनऊ और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और 7.30 बजे से लाइव एक्शन की शुरुआत होगी। इस मैच के लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स के जरिए उठा सकते हैं। वहीं ओटीटी यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा के जरिए 12 भाषाओं में आईपीएल के मैचों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अन्य सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आदि के लिए INDIA TV Sports Digital के इस प्लेटफॉर्म से जुड़े रह सकते हैं।

आज की संभावित प्लेइंग 11

LSG:-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।

SRH:-
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स/हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

लखनऊ और हैदराबाद के स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, काइल मायर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉयनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई , निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डैनियल सैम्स, आवेश खान, अमित मिश्रा, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक, प्रेरक मांकड़।

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह।

यह भी पढ़ें:-

LSG vs SRH Playing 11: लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमों की ताकत बढ़ी, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग 11

IPL 2023: KKR की लंबी छलांग, RCB 7वें स्थान पर लुढ़की; देखें Points Table का पूरा हाल

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव! देखें कौन-कौन रेस में शामिल

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement