
मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के अपने पहले मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने के लिए उतरेगी। बुमराह पीठ की चोट के कारण पहले कुछ मैचों से बाहर रहने वाले हैं। बता दें कि, बुमराह को 4 जनवरी को सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। अब ऐसा कहा जा है कि, तेज गेंदबाज अप्रैल की शुरुआत में MI के साथ जुड़ेंगे।
पांच बार की चैंपियन टीम अपने सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (23 मार्च) के खिलाफ करेगी, उसके बाद गुजरात टाइटन्स (29 मार्च) से भिड़ेगी और कोलकाता नाइट राइडर्स (31 मार्च) के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेलेगी। बुमराह के बाहर होने के बाद, MI के टीम मैनेजमेंट के पास सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो उनकी जगह प्लेइंग XI में किसे मौका दें। तेज गेंदबाज के टीम में वापस आने तक तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर होगी। ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो कुछ मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के बन सकते हैं।
1) कॉर्बिन बॉश
दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। अब मुंबई इंडियंस को CSK के खिलाफ बुमराह की जगह किसी और को शामिल करना पड़ सकता है और उनके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश एक दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं। अफ्रीकी पेसर ने अपने देश के लिए कोई T20I मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके T20 के आंकड़े अच्छे हैं। वो टी-20 में 86 मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं। हाल ही में उन्हें लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया। बॉश एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन उनके साथ एक दिक्कत ये है कि वो रन भी काफी लुटाते हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
2) मुजीब उर रहमान
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है। अगर बुमराह पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो एमआई मैनेजमेंट सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेइंग XI में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने पर विचार कर सकता है। मुजीब-उर-रहमान को आईपीएल में खेलने का अनुभव है और टूर्नामेंट में उनके नाम 19 विकेट हैं। चेन्नई की पिच पर वो CSK के बल्लेबाजों को अपनी मिस्ट्री स्पिन से परेशान करने की क्षमता रखते हैं।
3) वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा
वेंकट आंध्र प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सभी की नजरों में आए , उस लीग में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 6.15 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके। मुंबई एक ऐसी फ्रेंचाइजी रही है जिसने हमेशा ही नए खिलाड़ियों को मौका देकर उनपर भरोसा जताया है। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के साथ अतीत में ऐसा किया है। अगर हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ युवा खिलाड़ी को उतारने का फैसला करते हैं तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होगी और वह CSK के बल्लेबाजों के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। क्योंकि उनकी टीम में किसी भी बल्लेबाज के पास उनको खेलने का अनुभव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट
हार के बाद दुखी हुए नए नवेले पाकिस्तानी कप्तान, डेब्यू करने वाले प्लेयर्स पर कही बड़ी बात