Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IRE vs SA ODI Series: ये है मैच का टाइम, जानिए कैसे देखें आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका लाइव मुकाबला

IRE vs SA ODI Series: ये है मैच का टाइम, जानिए कैसे देखें आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका लाइव मुकाबला

UAE में आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच T20I सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 2 मैचों की T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 02, 2024 8:09 IST, Updated : Oct 02, 2024 8:09 IST
IRE vs SA- India TV Hindi
Image Source : @CRICKETIRELAND आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

IRE vs SA: T20I सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-1 की बराबरी पर रोकने के बाद अब आयरलैंड 3 मैचों की ODI सीरीज में अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है। आयरलैंड-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आज यानी 2 अक्टूबर से अबु धाबी में आगाज हो रहा है। इस सीरीज में जहां आयरलैंड की नजरें एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर करने पर होंगी तो वहीं, अफ्रीकी टीम 50 ओवर फॉर्मेट में आयरिश टीम पर पलटवार करना चाहेगी। 

आयरलैंड ने रविवार (29 सितंबर को खेले गए दूसरे T20I मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए साउथ अफ्रीका को चौंका दिया था। आयरलैंड की इस जीत के हीरो रॉस एडेयर रहे जिनके बल्ले से सिर्फ 58 गेंदों पर शतक आया। अब आयरिश खिलाड़ियों पर वनडे सीरीज में कमाल दिखाने का बारी है। आयरलैंड की टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का मिश्रण है, जिसमें पॉल स्टर्लिंग, मार्क एडेयर और एंडी बालबर्नी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और कर्टिस कैंपर जैसे  खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पर किसी भी दिन भारी पड़ सकते हैं। हाल ही में T20 में मिली हार और कुल मिलाकर खराब फॉर्म के बाद साउथ अफ्रीका पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, खासकर पिछले महीने अफगानिस्तान से सीरीज हारने के बाद। अब देखना होगा कि कौन सी टीम पहले ODI में बाजी मारने में कामयाब होती है।

कब, कहां और कैसे देखें IRE vs SA ODI मैच

तारीख और वेन्यू: आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच 2 अक्टूबर (बुधवार) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे  शुरू होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में किसी भी टीवी चैनल पर आयरलैंड बनाम साउथ वनडे 2024 सीरीज का प्रसारण नहीं होगा। भारत में क्रिकेट फैंस इस मैच को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देख पाएंगे। 

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका ODI सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे: 2 अक्टूबर, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (शाम 5:00 बजे भारतीय समयानुसार) 
  • दूसरा वनडे: 4 अक्टूबर,शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (शाम 5:00 बजे भारतीय समयानुसार) 
  • तीसरा वनडे: 7 अक्टूबर, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (शाम 5:00 बजे भारतीय समयानुसार)  

दोनों टीमों का ODI स्क्वाड

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फ़ेहलुकवेओ, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी (विकेट कीपर), गैविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

यह भी पढ़ें:

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले हड़कंप, एक घंटे के भीतर 2 कप्तानों ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं थम रहा बवाल, बाबर आजम ने आधी रात को अचानक किया ये ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement