Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम, दूसरे गेंदबाज का आसपास भी पहुंचना हुआ मुश्किल

जसप्रीत बुमराह ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम, दूसरे गेंदबाज का आसपास भी पहुंचना हुआ मुश्किल

IPL 2025 के 56वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 07, 2025 08:39 am IST, Updated : May 07, 2025 08:44 am IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : AP जसप्रीत बुमराह

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 56वें मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्वनी कुमार की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बारिश से प्रभावित मुकाबले में गुजरात टाइटंस को नहीं हरा सकी। गुजरात टाइटंस ने DLS यानी डकवर्थ लुईस मेथड से मुंबई को 3 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भले ही शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने एक बड़ा मुकाम छू लिया। 

गिल-बटलर ने की अर्धशतकीय साझेदारी

टॉस हारकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस को दूसरे ही ओवर में साई सुदर्शन के रुप में पहला झटका लगा। बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में सुदर्शन को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। बटलर 12वें ओवर में 30 रन बनाकर अश्वनी कुमार का शिकार बने।

बुमराह ने छुआ खास मुकाम

इसके बाद बारिश ने खलल डाला और लगभग 25 मिनट के बाद मैच शुरू होने पर बुमराह ने शुभमन गिल और शाहरूख खान को आउट कर दिया। वहीं, बोल्ट ने शरफेन रदरफोर्ड को अपना शिकार बनाते हुए मैच पर मुंबई की पकड़ मजबूत कर दी। GT ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बना लिए कि तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो GT को डकवर्थ लुईस मेथड से एक ओवर में 15 रन बनाने का टारगेट मिला जिसे गिल की टीम ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

GT की इस जीत से बुमराह और बोल्ट की मेहनत पर पानी फिर गया। दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 डॉट बॉल फेंकी, जिसमें से 6 डॉट डेथ ओवर्स में आईं। इसके साथ ही उन्होंने IPL में डेथ ओवर्स में 400 डॉट बॉल का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने। डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में बुमराह के आसपास भी कोई नहीं हैं।

IPL में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज 

  • 402 - जसप्रीत बुमराह
  • 365 - भुवनेश्वर कुमार
  • 345 - ड्वेन ब्रावो
  • 323 - लसिथ मलिंगा
  • 279 - सुनील नरेन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement