Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जॉस बटलर के निशाने पर नया मुकाम, इन ​खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका

जॉस बटलर के निशाने पर नया मुकाम, इन ​खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका

जॉस बटलर आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे करने के ​बेहद करीब हैं। इसके लिए उन्हें केवल 12 रन और चाहिए। जो वे अगले ही मुकाबले में बना सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 02, 2025 04:19 pm IST, Updated : May 02, 2025 04:19 pm IST
jos buttler- India TV Hindi
Image Source : PTI जॉस बटलर

जॉस बटलर इस साल के आईपीएल में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। गुजरात की टीम इस साल जिस तरह का खेल दिखा रही है, उसमें जॉस बटलर का बड़ा और अहम योगदान है। इस बीच आईपीएल में अब जॉस बटलर नए मुकाम के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि हैदराबाद के खिलाफ वे इसे हासिल भी कर लेंगे। उन्हें बस कुछ ही रनों की जरूरत है, इसके साथ ही वे इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में चार हजार रन पूरे कर लेंगे। 

आईपीएल में चार हजार रन के करीब पहुंचे जॉस बटलर

जॉस बटलर आईपीएल में अब तक 116 मुकाबले खेलकर 3988 रन पूरे कर चुके हैं। अभी भले ही वे गुजरात के लिए खेल रहे हों, लेकिन इससे पहले वे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान बटलर का औसत 40.28 का रहा है, वहीं स्ट्राइक रेट 149.41 का है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सात शतक और 23 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। अब उन्हें अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए महज 12 रन और चाहिए, जो वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरे कर सकते हैं। अगर वे ऐसा कर गए तो सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले चौथे नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे। 

आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन केएल राहुल के नाम

आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 105 पारियों में ही इस मुकाम को छू लिया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल आते हैं। जिन्होंने 112 पारियां खेलकर चार हजार रन आईपीएल में पूरे किए थे। डेविड वार्नर ने 114 आईपीएल पारियां खेलकर चार हजार रन बनाने का कारनामा किया है। अब अगर अगले ही मुकाबले में जॉस बटलर का बल्ला चला तो वे 116वीं पारी में ऐसा कर जाएंगे। यानी वे फॉफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ देंगे, जो 121 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। 

इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

इस साल वे आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वे ओवरआल लिस्ट में नंबर पांच पर हैं, लेकिन जो चार खिलाड़ी उनसे आगे हैं, वे सभी भारतीय बल्लेबाज हैं। अभी तक इस साल वे 9 मुकाबले खेलकर 406 रन पूरे कर चुके हैं। यहां उनका औसत 81.20 का है और वे 168.46 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या बटलर इसी मुकाबले में चार हजार रन पूरे करते हैं या फिर उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना पड़ता है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement