इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का अगला सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसमें उससे पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल के अगले सीजन को लेकर सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा है जिनका टी20 फॉर्मेट में जलवा देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने नाम किया था, जिसके बाद वह अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं। वहीं इसके अलावा आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले खेल पाएगी या नहीं इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।
आरसीबी की विक्ट्री परेड के बाद चिन्नास्वामी में नहीं खेला गया अब तक कोई मुकाबला
आईपीएल 2025 का खिताब जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने नाम किया था तो उसके बाद बेंगलुरु में फैंस ने जमकर जश्न मनाया था। वहीं आरसीबी की टीम जब ट्रॉफी लेकर वहां पहुंची थी तो उसके बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विक्ट्री परेड होनी थी, लेकिन उम्मीद से अधिक संख्या में वहां पर लोग पहुंचने की वजह से भगदड़ मच गई थी, जिसमें लोगों की मौत भी हुई तो वहीं कई घायल भी हुए थे। इसके बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई बड़ा मुकाबला नहीं खेला गया है। वहीं यहां पर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कुछ मैच खेले जाने थे, लेकिन NOC नहीं मिलने की वजह से उसे बाद में नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था। ऐसे में आईपीएल 2026 के मुकाबलों को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी, जिसपर अब कर्नाटक राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का इसपर बड़ा बयान सामने आया है।
चिन्नास्वामी करेगा आईपीएल मैचों की मेजबानी
कर्नाटक राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना मतदान करने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एम चिन्नास्वामी में आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं खुद क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। हम यह तय करेंगे कि कर्नाटक में हुई भगदड़ जैसी दुर्घटना दोबारा ना हो और चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैचों का पहले की तरह होता रहे जिससे बेंगलुरु का भी सम्मान बना रहे। हम आईपीएल मैचों को कहीं और आयोजित नहीं करेंगे और सभी मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। ये बेंगलुरु और कर्नाटक के लिए बड़े सम्मान में से एक है जिसको हम बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें
अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, ODI में पहला शतक जड़ने के बाद बनाया मन
'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल