Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DPL 2025: फाइनल में बल्लेबाज की तरफ बॉलर को गेंद फेंकना पड़ा भारी, अब मिली बड़ी सजा

DPL 2025: फाइनल में बल्लेबाज की तरफ बॉलर को गेंद फेंकना पड़ा भारी, अब मिली बड़ी सजा

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट दिल्ली लायंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए DPL 2025 का खिताब अपने नाम किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 01, 2025 12:31 pm IST, Updated : Sep 01, 2025 12:31 pm IST
DPL 2025- India TV Hindi
Image Source : @DELHIPLT20 दिल्ली प्रीमियर लीग 2025

दिल्ली प्रीमियर लीग यान DPL 2025 का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। वेस्ट दिल्ली लायंस ने फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से मात दी। कप्तान नितीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस की जीत के हीरो रहे। राणा ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद लौटे। उन्होंने 49 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वेस्ट दिल्ली लायंस ने जहां पहली बार DPL का खिताब अपने नाम किया। वहीं, सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हार के अलावा बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा। टीम के गेंदबाज मनी ग्रेवाल को भारी जुर्माना का सामना करना पड़ा है।

मैच रेफरी ने लगाई कड़ी फटकार

दरअसल, मनी ग्रेवाल पर फाइनल मैच में एक खिलाड़ी पर अनुचित तरीके से गेंद फेंकने के लिए आचार संहिता की धारा 2.9 (लेवल 1) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई है और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। 

गौरतलब है कि मनी ग्रेवाल ने फाइनल मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए। सिमरजीत सिंह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में किए। अरुण पुंडीर और तेजस बरोका ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के पिछले कुछ मैचों में खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना ठोका गया। DPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाड़ियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिला था। इसका नतीजा ये हुआ कि नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर भारी जुर्माना लगाया गया था। वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। वहीं, साउथ दिल्ली सुपरस्टार के दिग्वेश राठी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा पर विरोधी टीम के खिलाड़ी के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement