IND vs WI, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वेस्टइंडीज की पहली पारी में सिराज सिर्फ एक ही विकेट चटका सके। इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी विकेट निकालने के लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा। तेगनारायण चंद्रपॉल को तीसरे दिन 9वें ओवर में आउट करते हुए उन्होंने अपने विकेट का खाता खोला। इसके बाद दूसरा विकेट चटकाने के लिए चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा। उन्हें 84वें ओवर में अपना दूसरा विकेट मिला। शे होप शतक बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने। इस तरह मोहम्मद सिराज ने बड़ा कारनामा कर दिया।
मोहम्मद सिराज पहुंचे शीर्ष पर
दरअसल, शे होप को आउट करते ही सिराज साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस साल वह 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 37 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। मुजरबानी इस साल 9 मैचों की 13 पारियों में 36 विकेट ले चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप-5 में भी शामिल नहीं हैं। इस साल सिराज और बुमराह के बीच विकेट लेने का अंतर काफी ज्यादा है।
जसप्रीत बुमराह टॉप-5 में भी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज जोमेल वार्रिकन 5वें पायदान पर हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। बुमराह इस साल 25 विकेट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। वह शमर जोसेफ के साथ संयुक्त रुप से छठे पायदान पर हैं। दोनों के नाम फिलहाल बराबर विकेट हैं।
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मोहम्मद सिराज - 37
- ब्लेसिंग मुजरबानी - 36
- मिचेल स्टार्क - 29
- नाथन लियोन - 24
- जोमेल वार्रिकन - 23
- जसप्रीत बुमराह - 22
- शमर जोसेफ - 22
- जोश टंग - 21
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने साल 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वह 43 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 133 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 15 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। 5 बार वह टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तो कमाल ही कर दिया, 12 साल बाद देखने को मिला ये दिन
शतक जड़कर शे होप ने रचा इतिहास, हासिल कर पहली पोजीशन; इतनी पारियों के बाद ठोकी सेंचुरी