Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs LSG पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी लखनऊ, कुछ ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

PBKS vs LSG पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी लखनऊ, कुछ ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार 4 मई को एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 04, 2025 04:04 pm IST, Updated : May 04, 2025 04:04 pm IST
PBKS vs LSG- India TV Hindi
Image Source : PTI PBKS vs LSG

आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह आईपीएल के जारी सीजन का पहला मैच होगा। पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम फिलहाल 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें छह में जीत मिली है और 13 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पांच में उन्हें जीत मिली और वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में  छठे नंबर पर है। इस मैच से पहले हम आपको पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।

PBKS vs LSG: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां ऋषभ पंत की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में पांच मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से एलएसजी ने तीन मैचों में बाजी मारी है तो वहीं पंजाब को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है।

दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच जारी सीजन में 1 अप्रैल को खेला गया था। उस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवरों में ही 8 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

PBKS vs LSG: आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट

  • पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रन से जीत दर्ज की
  • पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 56 रन से जीत दर्ज की
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 रन से जीत दर्ज की

PBKS vs LSG: दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह और प्याला अविनाश।

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी और शमर जोसेफ।

यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्स ने कर दिया मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान, ये धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी लेगा जगह

PBKS vs LSG: आज धर्मशाला की पिच और मौसम का कैसा रहेगा मिजाज? बल्लेबाज या गेंदबाज किसका बजेगा डंका

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement