Friday, April 26, 2024
Advertisement

रोहित, अश्विन समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI 2021 में जगह

ऋषभ पंत को विकेटकीपर बनाया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 31, 2021 18:39 IST
Rohit Sharma, R Ashwin among four Indians included in...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma, R Ashwin among four Indians included in Cricket Australia XI of 2021

भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन समेत चार भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष की एकादश में शामिल किये गए हैं। रोहित और अश्विन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी इसमें जगह मिली है।

रोहित को श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, पाकिस्तान के फवाद आलम और पंत उनके बाद हैं। रोहित ने इस साल शानदार प्रदर्शन करके रूट के बाद सर्वाधिक रन बनाये है।

पंत को विकेटकीपर बनाया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया। स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर को जगह दी गई है। अश्विन ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लिये जबकि अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की की।

Yearender 2021: टोक्यो में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के नाम रहा साल 2021, देखें PHOTOS

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश : रोहित शर्मा , दिमुथ करूणारत्ने , मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement