Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए इसमें क्या कुछ निकला

शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे। अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 07, 2022 18:43 IST
Shane Warne- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shane Warne

Highlights

  • महान स्पिनर शेन वार्न की थाईलैंड में हो गई थी मौत
  • सोमवार को शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की कोई भी आशंका नहीं

शेन वार्न की मौत के बाद से ही इसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही थीं। हालांकि अब शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई सारी बातें कही गई हैं। थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत में किसी तरह की साजिश की संभावना से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। सोमवार को उनकी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया है कि शेन वार्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट शेन वॉर्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी साजिश की संभावना नहीं 

रिपोर्ट में कहा गया है कि शेन वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त जनरल सुराचेत हाकपार्न ने कहा कि किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं है या सामान गुम होने की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निदेशक ने कहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। उनके पिता ने कहा है कि उन्हें छाती में ऐंठन महसूस हो रही थी और छुट्टियों से लौटने के बाद वह मेडिकल चेकअप कराने वाले थे। उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है, यह हत्या नहीं है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 

थाईलैंड में हुई थी शेन वार्न की मौत 
शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे। अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। थाईलैंड में आस्ट्रेलिया के राजदूत एलेन मैकिनोन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी इतनी जल्दी और असामयिक मौत से गहरा सदमा लगा है और उनके परिवार ही नहीं बल्कि समूचे क्रिकेट जगत के लिए यह काफी दुखद है। पुलिस ने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट अभियोजक कार्यालय में भेज दी जाएगी जो अप्रत्याशित मौत के सिलसिले में आम प्रक्रिया है। 

शेन वार्न के परिवार की ओर से आया ये बयान
शेन वॉर्न के परिवार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उनकी मौत परिवार के लिए कभी न खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरुआत है। उनके पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने लिखा कि शेन के बिना भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उसके साथ असंख्य सुखद यादों से शायद हमें इस दुख से उबरने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि परिवार ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार का अनुरोध मान लिया है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि शेन को विक्टोरियाई और आस्ट्रेलियाई होने पर कितना गर्व था। शेन वॉर्न के बेटे जैकसन ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से मेरे दिल में जो खालीपन आया है, उसे कोई भी कभी भर सकेगा। आप सबसे अच्छे पिता और दोस्त थे। अभी यह सूचना नहीं मिली है कि वॉर्न की पार्थिव देह को आस्ट्रेलिया कब भेजा जाएगा। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement