Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की आंखों के सामने ही तोड़ दिया उनका रिकॉर्ड, नवजोत सिंह सिद्धू भी रह गए पीछे

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की आंखों के सामने ही तोड़ दिया उनका रिकॉर्ड, नवजोत सिंह सिद्धू भी रह गए पीछे

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये सब श्रेयस ने तब किया, जब विराट कोहली भी ये मुकाबला देख रहे थे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 13, 2025 8:51 IST, Updated : Feb 13, 2025 8:51 IST
shreyas iyer
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Record: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ​लिए सबसे बड़ी और अच्छी खबर ये है कि श्रेयस अय्यर इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही वे अपने शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के सामने ही उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली ने सालों पहले ये कीर्तिमान रचा था, लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने उनके अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू को भी पीछे छोड़ दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले वक्त में भी श्रेयस का ये फार्म आगे भी जारी रहेगा। 

श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद वनडे में खेली 78 रनों की पारी

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 बॉल का ही सामना किया और अपनी इस पारी के दौरान आठ चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया। उन्होंने 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे आज शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वे आउट हो गए। लेकिन इस 78 रनों की पारी से ही उन्होंने विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड ध्वस्त 

विराट कोहली ने जब वनडे में 25 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी, तब तक वे 68 पारियां खेल चुके थे। विराट कोहली ने नवजोत सिंह सिद्धू के​ रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने 25 बार वनडे में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है, लेकिन इस दौरान श्रेयस अय्यर को केवल 60 ही पारियां लगी हैं। श्रेयस अय्यर ने वैसे तो 65 मैच खेले हैं, लेकिन पारियां इस दौरान 60 ही हैं। इस मामले में केएल राहुल और शिखर धवन का भी नाम आता है। केएल राहुल ने 69 पारियां और शिखर धवन ने 72 वनडे पारियां खेलने के बाद ही 25 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे। 

चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखेगा श्रेयस का जलवा

श्रेयस अय्यर ने वनडे में अब तक 65 मैचों की 60 पारियों में 2602  रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 20 अर्धशतक आए हैं। श्रेयस का औसत 48.18 का है और वे 102.48 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ये उपलब्धि श्रेयस अय्यर के लिए बहुत खास है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से वे खराब खेल को लेकर लगातार आलोचकों के निशाने पर थे। श्रेयस की अब नंबर चार की पोजीशन पक्की हो गई है, वे इसी नंबर पर चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में लगा दी छलांग, देखती रह गई वर्ल्ड चैंपियन टीम

टीम इंडिया ने 14 साल बाद किया ये चमत्कार, रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement