Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में लगा दी छलांग, देखती रह गई वर्ल्ड चैंपियन टीम

पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग में लगा दी छलांग, देखती रह गई वर्ल्ड चैंपियन टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी रैंकिंग में भी छलांग मार दी है। हालांकि टीम इंडिया का टॉप पर कब्जा बरकरार है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 13, 2025 8:00 IST, Updated : Feb 13, 2025 8:00 IST
mohammad rizwan and salman agha
Image Source : AP मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा

ICC ODI Team Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अब कुछ ही मैच बाकी हैं, जिसमें टीमें अपनी अपनी तैयारी को आखिरी रूप दे रही हैं। इस बीच पाकिस्तान ने कमाल कर दिया है। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। हालां​कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलती हुई दिखाई देगी। इस दौरान अपने ही घर में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी रैंकिंग में छलांग मार दी है। पाकिस्तानी टीम इससे पहले नीचे थी, लेकिन पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन को भी पछाड़ दिया है। 

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर, पाकिस्तानी टीम दूसरे नंबर पर पहुंची 

आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग की बात की जाए तो इस वक्त टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग इस वक्त 119 की चल रही है। खास बात ये है कि भारत के आसपास भी दूसरी कोई टीम नहीं है, इसलिए उसकी नंबर वन की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इस बीच पाकिस्तानी टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गई है। पाकिस्तान की रेटिंग अब बढ़कर 111 हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग भी इतनी ही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका से हार गई और पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात दी है, इसलिए बराबर की रेटिंग के बाद भी पाकिस्तान को दूसरे नंबर पर रखा गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। 

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने किया कमाल 

दरअसल पाकिस्तान ने जो काम अपने घर पर साउथ अफ्रीका को हराकर दिया है, उसे कई साल तक याद रखा जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 352 रन बनाए थे, यानी पाकिस्तान को जीत के लिए 353 रन बनाने थे। साढ़े तीन सौ से ज्यादा का टारगेट चेज करना वैसे भी आसान नहीं होता। साथ ही पाकिस्तान के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे। लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक ठोक दिए। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 49 ओवर में ही इस टारगेट का चेज कर लिया। 

पाकिस्तान ने वनडे में पहली बार चेज किया 350 रनों से ज्यादा का टारगेट

ये जीत इसलिए और भी बड़ी हो जाती है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इससे पहले कभी भी 350 रन से ज्यादा का टारगेट वनडे में चेज नहीं किया था। यानी जो कभी नहीं हुआ था, वो अब हा गया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भी पहुंच गई है। अब 14 फरवरी को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसे भी श्रीलंका से एक वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेलना है। देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी रैंकिंग कैसी रहती है। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया ने 14 साल बाद किया ये चमत्कार, रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराया इतिहास

IND vs ENG: पवेलियन में निराश दिखे विराट कोहली, फिर इस तरह से कप्तान रोहित ने बढ़ाया हौसला; देखें VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement