Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीरीज बराबर होने के बाद गदगद हुए कप्तान शुभमन गिल, इन दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

सीरीज बराबर होने के बाद गदगद हुए कप्तान शुभमन गिल, इन दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल

भारतीय प्लेयर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी वजह से सीरीज में टीम बराबरी कर पाई। अब सीरीज बराबर होने के बाद कप्तान शुभमन गिल खुश नजर आए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 04, 2025 06:33 pm IST, Updated : Aug 05, 2025 02:40 am IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच 6 रनों से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। भारत के लिए शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में ज्यादातर युवा प्लेयर्स शामिल थे और उनके दम पर ही टीम ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। यह उपलब्धि तब और बड़ी हो जाती है, जब जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी आखिरी मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

सिराज और प्रसिद्ध के होने से कप्तानी लगती है आसान: शुभमन गिल

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि मोहम्मद सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। हम भाग्यशाली हैं कि वह टेस्ट टीम में मौजूद है। कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में 8 विकेट लिए। वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए। गिल ने कहा कि जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से रिएक्शन दिया वह शानदार था। हमें पूरा विश्वास था, हमें पता था कि वे दबाव में हैं। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे पूरे समय दबाव महसूस करें। आप जानते हैं कि दबाव हर किसी को वो काम करने पर मजबूर कर देता है जो वे नहीं करना चाहते।

शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पांचवें दिन तक दोनों टीमें नहीं जानती थीं कि कौन सी टीम जीतेगी। इससे पहले पता चलता है कि दोनों टीमों ने कितना शानदार क्रिकेट खेला। 2-2 से बराबरी अच्छी है। गिल ने टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उन्होंने कहा कि मैंने सीरीज शुरू होने से पहले काफी मेहनत की थी। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं कुछ चीज़ों पर काम करना चाहता था और मेरा लक्ष्य सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था। अब उस लक्ष्य को पाना अच्छा है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG सीरीज के बाद की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, इस वक्त कहां हैं भारत और इंग्लैंड की टीमें

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लेकर दिया ऐसा रिएक्शन, जीत के बाद कही बड़ी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement