Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs SA: विकटों के पतझड़ के बीच, विराट चुपके से रच गए एक और नया इतिहास

IND vs SA: विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड हो चुका है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 30, 2022 17:56 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Virat Kohli

T20 World Cup 2022, IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम आज टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना कर रही है। इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम इंडिया के 5 विकेट 50 रन से भी पहले गिर गए। आउट होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी था। विराट इस मैच में मात्र 12 रन बनाकर वापस लौट गए, लेकिन उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो चुका है। 

विराट के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली भले ही 12 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वो वर्ल्ड कप में एक और बड़ा कारनामा कर गए। विराट टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट के अब टी20 वर्ल्ड कप में 24 मुकाबलों में कुल 1001 रन हो चुके हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के कुल दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं। इस मुकाबले से पहले विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। 

वर्ल्ड रिकॉर्ड से थोड़ी ही दूर

वहीं विराट वर्ल्ड कप में एक तगड़ा रिकॉर्ड बनाने से अब सिर्फ कुछ ही रन दूर हैं। दरअसल विराट के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब 1001 रन हो चुके हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अब विराट सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने से पीछे हैं, जिनके नाम 31 मैचों में 1016 रन हैं। विराट को उनसे आगे निकलने के लिए अब मात्र 16 रनों की जरूरत है। ऐसा करते ही विराट के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाएगा। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 919 रनों के सात चौथे नंबर पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैचों में 1016 रन

विराट कोहली (भारत) - 24 मैचों में 1001 रन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैचों में 965 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 36 मैचों में 919 रन

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35 मैचों में 897 रन 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement