Tom Latham Ruled Out: 30 जुलाई से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अब मिचेल सैंटनर इस मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान होंगे।
टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे लैथम
टॉम लैथम को इसी महीने बर्मिंघम में एक टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी। वह उस चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं, इस वजह से अब वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि, लैथम पूरी सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, उम्मीद ही कि वह 7 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
टॉम लैथम को लेकर कीवी टीम के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने लैथम को लेकर कहा कि टॉम का पहले टेस्ट मैच में न खेल पाना बेहद निराशाजनक है, वह न सिर्फ हमारे टीम का कप्तान है बल्कि वह हमारी टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपने कप्तान को खोना कभी भी अच्छा नहीं लगता, वह एक वर्ल्ड क्लास सलामी बल्लेबाज और एक बेहतरीन टीम मैन हैं। हम चाहेंगे कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएं।
ट्राई सीरीज में मिचेल सैंटनर ने की थी न्यूजीलैंड की कप्तानी
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 ट्राई सीरीज में खेलती हुई नजर आई थी। इस ट्राई सीरीज के फाइनल में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हराया था। इस सीरीज में मिचेल सैंटनर कीवी टीम के कप्तान थे। सैंटनर न्यूजीलैंड के लिए अब तक 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 74 विकेट दर्ज हैं। वह अब पहली बार इस फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, एजाज पटेल, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर, माइकल ब्रेसवेल
यह भी पढ़ें
ओवल के मैदान पर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया था आखिरी टेस्ट शतक, इस बार नहीं है टीम का हिस्सा
IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस, मैच के दिन होगा फैसला