Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के नाम हुआ ऐतिहासिक कीर्तिमान, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

विराट कोहली के नाम हुआ ऐतिहासिक कीर्तिमान, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 27, 2025 10:29 pm IST, Updated : May 27, 2025 10:37 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV विराट कोहली

आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐतिहासिक कीर्तिमान रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी या टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जैसे ही इस मैच में 24 रन का आंकड़ा पार किया वैसे ही उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की।

2008 से RCB के लिए खेल रहे हैं विराट

विराट कोहली ने RCB के लिए ये 9000 रन आईपीएल और CLT20 को मिलाकर बनाए हैं। उन्होंने 271 पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की। कोहली 2008 से आईपीएल में RCB के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए 8,579 रन बनाए हैं और चैंपियंस लीग टी20 में 424 रन बनाए हैं। चैंपियंस लीग टी-20 अब बंद हो चुकी है।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है रोहित शर्मा का नाम

विराट के बाद टी-20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 6060 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का नाम है। विंस ने हैम्पशायर के लिए 5934 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, उन्होंने CSK के लिए 5529 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर मौजूद एमएस धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5314 रन बनाए हैं।

टी-20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली - 9000* रन 
  • रोहित शर्मा - 6060 रन 
  • जेम्स विंस - 5934 रन 
  • सुरेश रैना - 5529 रन
  • एमएस धोनी - 5314 रन

आईपीएल 2025 में विराट के बल्ले से निकल रहे हैं खूब रन

आईपीएल के जारी सीजन में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक जबरदस्त बैटिंग की है। उन्होंने इस सीजन अब तक 12 मैचों की 12 पारियों में विराट ने 60.88 के औसत से 548 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने LSG के खिलाफ मैच से पहले तक बनाए हैं। इस मैच में भी वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं अब देखना ये होगा कि वह अपने रनों के संख्यां में कितना इजाफा कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने तो नया कीर्तिमान ही रच दिया, एलएसजी के बल्लेबाज ने पहली बार किया ये कारनामा

VIDEO: कभी नहीं हुआ होगा सेलिब्रेशन! ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में मनाया शतक का जश्न

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement