Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तो क्या विराट कोहली का अधूरा रह जाएगा ये सपना, अब तक तीन भारतीय कर पाए हैं ये कारनामा

तो क्या विराट कोहली का अधूरा रह जाएगा ये सपना, अब तक तीन भारतीय कर पाए हैं ये कारनामा

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने के करीब हैं, लेकिन अब वे इस मुकाम को हासिल कर पाएंगे, इसकी संभावना काफी कम लगती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 11, 2025 16:52 IST, Updated : May 11, 2025 16:52 IST
virat kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। अभी तक ये भी साफ नहीं है कि विराट कोहली इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे कि नहीं। अगर वे इस सीरीज के लिए नहीं चुने जाते हैं तो फिर उनका एक सपना अधूरा रह जाएगा, जो काम अब तक भारत के केवल तीन ही बल्लेबाज कर पाए हैं। 

विराट कोहली टेस्ट में दस हजार रन के करीब

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 210 टेस्ट मैच खेलकर 9230 रन बना चुके हैं। यानी अब वे 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं। भारत के अभी त​क तीन ही बल्लेबाज इस आंकड़े को पार कर पाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेलकर 15921 रन बनाए हैं। इसके बाद नाम राहुल द्रविड़ का आता है, जिन्होंने 163 टेस्ट मैच खेलकर 13265 रन बनाने का काम किया है। तीसरे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेलकर 10122 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली को अभी और चाहिए 770 रन

विराट कोहली को अभी 10 हजार रन बनाने के लिए 770 रन और बनाने हैं। विराट कोहली अगर इंग्लैंड चले जाते हैं तो भी उनके 1000 रन तो पूरे नहीं होंगे, क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की दस पारियों में इतने रन नहीं बनाए जा सकते। इसके लिए कुछ और मुकाबले लगेंगे। अब टेस्ट मैच कम होते हैं, इसलिए मानकर चला जाना चाहिए कि कोहली को कम से कम एक साल टेस्ट मैच खेलने होंगे, तभी ये टारगेट अचीव होगा। लेकिन अभी की​ स्थिति को देखते हुए नहीं लगता कि विराट अब एक साल और खेल पाएंगे। 

रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उठने लगे सवाल

दरअसल रोहित शर्मा ने टेस्ट से ​रिटायरमेंट ले लिया है, इसलिए अब विराट कोहली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। रोहित शर्मा का तो फार्म ही ​बहुत खराब चल र​हा था, लेकिन कोहली का भी कुछ बहुत अच्छा नहीं हैं। अगर वे इंग्लैंड जाते हैं और वहां रन नहीं बना पाते हैं तो फिर ये काम काफी मुश्किल होगा कि वे दस हजार रन का आंकड़ा छू पाएं। फिलहाल तो नजर इस बार पर रखनी होगी कि क्या कोहली इंग्लैंड सीरीज में जाते हैं और फिर ये देखना होगा कि क्या वे बेहतर फार्म में रन बना पाते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement