इंग्लैंड की टीम को ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को इस मैच में क्यों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस मैच से पहले उनकी टीम ने बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की थी। दूसरे मैच में मिली हार के बाद अब मेहमान टीम इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ब्रैंडन मैकुलम ने बताया हार का कारण
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ब्रैंडन मैकुलम ने 7cricket से बातचीत के दौरान कहा कि अगर कुछ हुआ, तो वह यह कि हमने बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की। उन्होंने आगे कहा कि इस मैच से पहले हमने पांच से दस ट्रेनिंग सेशन किए। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक कोच के तौर पर आपको इस बात का ध्यान रखना होता है। कभी-कभी चीजों की भरपाई के लिए जरूरत से ज्यादा करने की प्रवृत्ति होती है।
अपनी बातचीत के दौरान मैकुलम ने आगे ये भी कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करने का रास्ता खोजना होगा कि हम शारीरिक, तकनीकी रूप से तैयार महसूस करें और अगले मैच की चुनौती के लिए तैयार हों, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि हम तरोताजा रहें और मैच के दौरान तुरंत फैसले ले सकें। इंग्लैंड के कोच ने आगे कहा कि आज रात हम बीयर पिएंगे। मुझे लगता है कि ईमानदारी से कहूं तो इस टेस्ट मैच से पहले हमने जरूरत से ज्यादा तैयारी कर ली।
तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर क्या बोले ब्रैंडन मैकुलम?
मैकुलम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी को लेकर कहा कि हमें कुछ काम करना है। हमारे पास समय है। हम पहले भी इस स्थिति में रहे हैं और खुद पर अफसोस करने का कोई मतलब नहीं है। आप उठते हैं और फिर से कोशिश करते हैं। पहले दो मैच में हम अपना बेस्ट नहीं दे पाए। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने के लिए आपको तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और हमने नहीं किया। यह एक कड़वा सच है और हम इसे स्वीकार करेंगे। आने वाले मैच में हम अपने प्रदर्शन में सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें:
भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ
'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल