Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके वियान मुल्डर, बस इतने रनों की थी जरूरत

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके वियान मुल्डर, बस इतने रनों की थी जरूरत

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 07, 2025 04:18 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 04:19 pm IST
Wiaan Mulder- India TV Hindi
Image Source : GETTY वियान मुल्डर

Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने वियान मुल्डर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 367 रनों की पारी खेली है। उनके पास इस मैच में एक पारी में 400 रन बनाकर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने 367 रन पर नाबाद रहते हुए पारी को घोषित कर दी। उन्हें 400 रन बनाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी।

वियान मुल्डर ने हानिफ मोहम्मद को छोड़ा पीछे

मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हानिफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा है। हानिफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए एक मैच में 337 रनों की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के वैली हैमंड का नाम है जिन्होंने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में नाबाद 336 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में नाबाद 334 रन बनाए थे।

विदेश में टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

  • 367* - वियान मुल्डर (SA) बनाम ZIM, बुलावायो, 2025
  • 337 - हानिफ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, बारबाडोस, 1958
  • 336* - वैली हैमंड (ENG) बनाम NZ, ऑकलैंड, 1933
  • 334* - मार्क टेलर (AUS) बनाम PAK, पेशावर, 1998
  • 334 - सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम ENG, हेडिंग्ले, 1930

इसके साथ ही टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वियान मुल्डर के नाम जुड़ गया है। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोनों पारियों को मिलाकर 362 रन बनाए थे। उस मैच की पहली पारी में स्मिथ ने 277 और दूसरी पारी में 85 रन बनाए थे।

वियान मुल्डर ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

वियान मुल्डर ने इस मैच में 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 3 छक्के लगाए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों पर ये कारनामा किया था। वहीं, वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। इससे पहले सिर्फ हाशिम आमला ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगा पाए थे।

यह भी पढ़ें

वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

टी20 सीरीज के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, एक साल बाद हुई पूर्व कप्तान की टीम में वापसी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement