Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल ने मचा दी सनसनी, चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा

युजवेंद्र चहल ने मचा दी सनसनी, चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा

युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के खिलाफ केवल हैट्रिक ही नहीं ली, ​बल्कि ओवर में चार विकेट चटका दिए। उनका ये कारनामा अपने आप में अजूबा ही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 30, 2025 09:44 pm IST, Updated : Apr 30, 2025 09:47 pm IST
yuzvendra chahal- India TV Hindi
Image Source : GETTY युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में एक बार फिर से सनसनी सी मचा दी। उन्होंने इस साल की पहली ​हैट्रिक अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी का 19वां ओवर युजवेंद्र चहल से डलवाया, जहां चहल ने तीन विकेट लेकर नया कारनामा कर दिया। उन्होंने पहले दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा, इसके बाद अगली बॉल पर अंशुल कम्बोज को पवेलियन भेजा और इसके बाद आखिरी बॉल पर नूर अहमद को भी आउट कर दिया। अब वे आईपीएल में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ओवर में कुल मिलाकर चार विकेट अपने नाम किए हैं।

चहल ने 19वें ओवर में किया बड़ा कारनामा

कप्तान श्रेयस अय्यर ने जब 19वां ओवर युजवेंद्र चहल को सौंपा तो किसी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि इसमें इतिहास बनने जा रहा है। उनकी पहली गेंद तो वाइड गई, लेकिन दूसरी ही बॉल पर एमएस धोनी ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद लगा कि ये महंगा ओवर होने वाला है। लेकिन अगली ही बॉल पर चहल ने धोनी को चलता ​कर दिया। धोनी इस बॉल पर भी सिक्स लगाने की कोशिश में थे, लेकिन बाउंड्री पर पकड़े गए। इसके बाद तीसरी बॉल पर उन्होंने दो रन ​दिए। ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर उन्होंने लगातार तीन विकेट ले लिया और अपनी हैट्रिक पूरी की। यानी इस ओवर में चहल ने चार विकेट अपने नाम किए और केवल नौ रन ही खर्च किए। इस ओवर के पहले तक चेन्नई के केवल पांच ही विकेट गिरे थे, जो एक ही ओवर में नौ हो गए। आखिर ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट लेकर सीएसके की पारी को समाप्त कर दिया। टीम चार बॉल शेष रहते ही आउट हो गई। 

चहल की ये आईपीएल में दूसरी है​ट्रिक

युजवेंद्र चहल की ये आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले अ​​​मित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है, वहीं युवराज सिंह के नाम भी दो हैट्रिक हैं। अब चहल की ये दूसरी हैट्रिक हो गई है। इतना नहीं उन्होंने ओवर में चार विकेट लिए हैं। ऐसा काम दो बार करने वाले वे आईपीएल के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। कमाल की गेंदबाजी उनसे देखने के लिए मिली। उन्होंने इस मैच में तीन ओवर में 32 रन देकर चार विकेट अपने खाते में जोड़ लिए। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement