Monday, May 06, 2024
Advertisement

RCB vs DC Dream11 Prediction : विराट कोहली की कप्तानी में ये हो सकती है आज की धाकड़ Dream11 टीम

आईपीएल में यह दोनों टीमें अभी तक 23 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 14 बार आरसीबी ने बाजी मारकर अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है। आइए देखते हैं आज की Dream11 टीम -

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 05, 2020 9:06 IST
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Dream11 Prediction RCB vs DC fantasy tips- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals Dream11 Prediction RCB vs DC fantasy tips

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला खेला जाना है और हम एक बार फिर आपके सामने RCB vs DC Dream11 टीम लेकर हाजिर है। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है और इस मुकाबले को जीतकर उनकी नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। आईपीएल में यह दोनों टीमें अभी तक 23 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 14 बार आरसीबी ने बाजी मारकर अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है। आइए देखते हैं आज की Dream11 टीम -

ये भी पढ़ें - RCB vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं फॉर्म में लौटे विराट कोहली

 

बल्लेबाजी क्रम (विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ)

 RCB vs DC Dream11 टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमने विराट कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ को जगह दी है। ये सभी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ ने जहां अपने-अपने पिछले मैचों में अर्धशतक जड़ा था, वहीं धवन और डी विलियर्स भी अच्छे टच में दिख रहे हैं। आज हर किसी की नजरें विराट कोहली के साथ धवन पर रह सकती है। धवन को पिछले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत तो मिली है, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। उम्मीद है वो आज एक बड़ी पारी खेलेंगे। इस वजह से हमने उन्हें इस टीम का उप-कप्तान चुना है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी की बल्लेबाजी से 'गदगद' हुए धोनी, तारीफ में कही यह बात

एबी डी विलियर्स होंगे विकेट कीपर और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर

RCB vs DC Dream11 टीम के विकेट कीपर के रूप में हमने एबी डी विलियर्स को चुना है। इस खिलाड़ि को कोई चाह कर भी अपनी Dream11 टीम से बाहर नहीं रख सकता। इस टीम में हमने ऋषभ पंत को प्वॉइंट्स की कमी के चलते जगह नहीं दी है। वहीं ऑलराउंडर की भूमिका हमने वॉशिंगटन सुंदर को सौंपी है। वह किफायती गेंदबाजी कर टीम को अधिक प्वॉइंट्स दिला सकते हैं। अगर आज के मैच में आरसीबी की टीम क्रिस मॉरिस को खिलाती है तो हम सुंदर की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - IPL 2020, KXIP vs CSK : बुरी हार के बाद निराश कप्तान राहुल ने कहा, 'गलतियां जानना कोई रॉकेट साईंस नहीं है'

गेंदबाजी आक्रमण (आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी)

RCB vs DC Dream11 टीम के गेंदबाजी आक्रमण में हमने आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को जगह दी है। यह सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए विकेट टेकिंग ऑप्शन है। इस वजह से यह हमारी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। प्वॉइंट्स की कमी के चलते हमने एक बार फिर कगिसो रबाडा को इस टीम से बाहर रखा है।

RCB vs DC Dream11 Team : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, एबी डी विलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement