Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : 22 साल के अर्शदीप के सामने कैसे थम गया संजू सैमसन का तूफान, खुद बताई अपनी रणनीति

IPL 2021 : 22 साल के अर्शदीप के सामने कैसे थम गया संजू सैमसन का तूफान, खुद बताई अपनी रणनीति

अर्शदीप ने बताया कि उनकी रणनीति शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की थी। सैमसन 63 गेंद में 119 रन बनाकर रॉयल्स को जीत के करीब ले ही गए थे लेकिन आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे। 

Edited by: Bhasha
Published : Apr 13, 2021 11:50 am IST, Updated : Apr 13, 2021 11:50 am IST
Arshdeep Singh,Sanju Samson,IPL,IPL 2021,PBKS vs RR,Rajasthan Royals,Punjab Kings,KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Arshdeep Singh and Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को आईपीएल में चार रन से रोमांचक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि उनकी रणनीति शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की थी। सैमसन 63 गेंद में 119 रन बनाकर रॉयल्स को जीत के करीब ले ही गए थे लेकिन आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे। 

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में रॉयल्स को 13 रन नहीं बनाने दिये। अर्शदीप ने कहा ,‘‘ मैने खुद पर भरोसा रखा। सहयोगी स्टाफ तथा गेंदबाजी कोच ने भी मुझसे यही कहा कि रणनीति पर टिके रहो और अगर चकमा देना है तो बल्लेबाज को दो, कप्तान को नहीं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : दीपक हुडा की विस्फटोक पारी के बाद क्रुणाल पंड्या क्यों हुए ट्रोल ? सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

 

अर्शदीप ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने आखिरी गेंद पर सैमसन को आउट करके टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में सैमसन को गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ फील्ड रणनीति के तहत ही लगाई गई थी और उसे वाइड यॉर्कर डालनी थी। हमें पता था कि छह गेंद ऐसी डाल सके तो उसके लिये मुश्किल होगी।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुख्य बात रणनीति पर अमल करने की थी।’’ अर्शदीप ने कहा कि आईपीएल में किसी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता। 

यह भी पढ़ें- RR vs PBKS : कैसे तेवतिया की बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त कैच के कारण शतक से चूके राहुल, देखें Video

उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट अच्छी थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। आईपीएल इतनी अच्छी लीग है कि किसी टीम को कमतर नहीं आंक सकते।’’ अब पंजाब का सामना 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement