Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीठ की समस्या को पीछे छोड़ लय में लौटे अंमेरिकी गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स

पीठ की समस्या को पीछे छोड़ लय में लौटे अंमेरिकी गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स

अमेरिका के गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स ने ओहियो में खेले जा रहे मैमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर किया।

Reported by: Bhasha
Published : Jul 19, 2020 03:19 pm IST, Updated : Jul 19, 2020 03:19 pm IST
American golf star Tiger Woods returned to rhythm leaving back problem- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES American golf star Tiger Woods returned to rhythm leaving back problem

ओहियो। अमेरिका के गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स ने यहां खेले जा रहे मैमोरियल टूर्नामेंट के तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर किया। उन्होंने माना कि उन्हें काफी सुधार करना है और उनकी पीठ काफी अच्छा महसूस कर रही है।

वुड्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं आज अच्छा खेल रहा था और मुझे वैसा लग रहा है जैसा पहले दिन लग रहा था। मैं गोल्फ बॉल को उस तरह से पास कर पा रहा था जैसे पहले दिन कर रहा था।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस लय में वापसी करना, दोबारा प्रतिस्पर्धा करना और इस स्तर पर खेलना, मैंने ऐसा बीते कुछ दिनों में नहीं किया।"

ये भी पढ़ें - इटैलियन लीग में एसी मिलान ने बोलोग्ना को 5-1 से दी करारी शिकस्त

अमेरिकी स्टार ने कहा, "घर में खेलना और यहां खेलना काफी अलग है। साथ ही इस बात को सुनिश्चित करना कि मैं अच्छी लय में रहूं और किसी तरह की गलती न करूं, गेंद को गलत जगह न डालूं और अपने आप को गलत एंगल में न रखूं। यह प्रतिस्पर्धी गोल्फ की एक बात है जो घर में खेलने से अलग है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement