Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टॉप्स स्कीम से बाहर हुए अरपिंदर सिंह तो उन्होंने उठाया ये सवाल

टॉप्स स्कीम से बाहर हुए अरपिंदर सिंह तो उन्होंने उठाया ये सवाल

इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर को टॉप्स कोर समूह से बाहर कर दिया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : Dec 01, 2020 09:20 am IST, Updated : Dec 01, 2020 09:22 am IST
Arpinder Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI Arpinder Singh

नई दिल्ली| एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी अरपिंदर सिंह ने टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना से उन्हें बाहर करने के खेल मंत्रालय के फैसले पर सोमवार को सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने के बावजूद उनके प्रदर्शन की समीक्षा किस आधार पर की गई। इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरपिंदर को टॉप्स कोर समूह से बाहर कर दिया गया जबकि ‘प्रदर्शन की समीक्षा’ के बाद नीरज चोपड़ा, तेजिंदर पाल सिंह तूर और हीमा दास को बरकरार रखा गया।

अरपिंदर ने अमृतसर से फोन पर कहा ,‘‘ मैं हैरान रह गया कि इस महामारी के बीच प्रदर्शन की समीक्षा कैसे की गई । कोई प्रतिस्पर्धा भी पूरे साल नहीं हुई । आपको बिना ट्रायल के कैसे पता चला कि मेरा प्रदर्शन खराब हो गया है। मुझे इसका आधार समझ में नहीं आया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इन दिनों जालंधर में अकेले अभ्यास करता हूं । मैने छोटा ब्रेक लिया है और एक या दो दिन में जालंधन जाऊंगा। जहां तक मुझे पता है , मैं पहले की तरह की कूद लगा रहा हूं। मेरे प्रदर्शन में निरंतरता है।’’

IND vs AUS : दूसरे वनडे से पहले स्मिथ को आ रहे थे चक्कर बावजूद इसके जड़ा धमाकेदार शतक

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं करीब दो साल से टॉप्स में हूं और मेरी किसी गलती के बिना मुझे बाहर कर दिया गया। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। ’’ अरपिंदर ने कहा कि वह कुछ महीने एनआईएस पटियाला में था लेकिन मई में राष्ट्रीय शिविर छोड़ दिया। यह पूछने पर कि क्या उन्हें टॉप्स से बाहर किये जाने के बारे में पहले बताया गया था , उन्होंने कहा,‘‘ टॉप्स के एक अधिकारी ने मुझे फोन करके कहा कि उन्होंने प्रदर्शन की समीक्षा की है और मुझे बाहर किया जायेगा। मैने पूछा कि ऐसे समय में प्रदर्शन की समीक्षा कैसे की गई।’’

टी20 मैच में पाकिस्तान के अफरीदी और आमिर से बीच मैदान में भिड़ गया ये अफगानी खिलाड़ी, देखें Video

उन्होंने कहा ,‘‘ मई जून में मंत्रालय से किसी ने मुझे कहा कि अमेरिका अभ्यास के लिये जा सकता हूं लेकिन मैने मना कर दिया क्योंकि जब कोई अभ्यास ही नहीं कर रहा तो जाने का क्या फायदा।’’ अरपिंदर ने कहा कि वह टॉप्स में वापिस शामिल करने के लिये अनुरोध नहीं करेंगे लेकिन अगले सत्र में अपने प्रदर्शन के जरिये जवाब देंगे। 

डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं मार्नस लाबुशैन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement