Monday, April 29, 2024
Advertisement

CWG 2018: निशानेबाज़ी में भारत का जलवा कायम, जीतू को स्वर्ण, मेहुली घोष को रजत

भारत के जीतू राय ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 09, 2018 15:12 IST
Jitu Rai- India TV Hindi
Jitu Rai

गोल्ड कोस्ट: भारत के जीतू राय ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि मेहुली घोष को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 10.9 के आखिरी शाट के बाद मुकाबले को शूटआफ तक ले जाने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता राय ने 235.1 का स्कोर किया । भारत के ही ओमप्रकाश मिठारवाल को कांस्य पदक मिला । वहीं 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला को कांस्य पदक मिला । 

सत्रह बरस की घोष ने 10.9 का स्कोर करके मुकाबले को शूटआफ तक खिंचा लेकिन सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने 247.2 के रिकार्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता । घोष का स्कोर भी 247.  था लेकिन शूटआफ में वह 9.9 ही स्कोर कर सकी जबकि वेलोसो ने 10.3 स्कोर किया । गत चैम्पियन चंदेला 225.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही । चंदेला ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना ही 423.2 का क्वालीफाइंग रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने चार साल पहले बनाया था । 

मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली घोष ने फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी अनुभवी हमवतन को पीछे छोड़ा। पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकार्ड बनाया लेकिन बेलमोंट निशानेबाजी रेंज पर आठ निशानेबाजों के फाइनल में 214.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे । आस्ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला जिन्होंने 233.5 स्कोर किया। 

फाइनल में जीतू राय पहले चरण के बाद 100.4 के स्कोर के साथ अव्वल थे जबकि मिठारवाल 98.1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। दूसरे चरण में राय ने 10.3 और 10.3 के साथ आगाज किया । उन्होने फिर 10.2 स्कोर किया लेकिन अगले शाट पर 8.4 स्कोर रह गया । इसके बाद 9.2 स्कोर किया। मिठारवाल ने 18वें शाट पर 10 . 0 स्कोर किया जबकि राय का स्कोर 8.8 था । इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके जबकि राय ने 10.0 का स्कोर करके पीला तमगा हासिल किया । 

पिछले महीने मिठारवाल ने मनु भाकर के साथ मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था । उसने आज भी क्वालीफिकेशन में नया रिकार्ड बनाया और फाइनल में भी अच्छी चुनौती दी । वह हालांकि शानदार फार्म में चल रहे राय को पछाड़ नहीं सके । राय की बढत इतनी अधिक थी कि आखिरी दो प्रयास में 9.2 का स्कोर भी मायने नहीं रखा । क्वालीफाइंग में मिठारवाल ने 96, 96, 98, 99, 96, 99 स्कोर किया जबकि जीतू का स्कोर 98, 92, 94, 96, 95 , 95 स्कोर किया । 

फाइनल में राय को रोकना मुश्किल था जिन्होंने चार साल पहले ग्लास्गो में 50 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था । जीतू ने 2017 में आईएसएसएफ स्पर्धाओं में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement