Monday, May 06, 2024
Advertisement

HIL नीलामी: मौरित्ज फुएत्र्से बिके 68 लाख रुपय में

नयी दिल्ली: जर्मनी के स्टार मिडफील्डर मौरित्ज फुएत्र्से आज हाकी इंडिया लीग के लिये हो रही नीलामी में पहले दौर में सबसे महंगे बिके जिन्हें 105000 (क़रीब 68 लाख रुपय) डालर में कलिंगा लांसर्स ने

Bhasha Bhasha
Updated on: September 17, 2015 13:22 IST
HIL नीलामी: मौरित्ज...- India TV Hindi
HIL नीलामी: मौरित्ज फुएत्र्से बिके 68 लाख रुपय में

नयी दिल्ली: जर्मनी के स्टार मिडफील्डर मौरित्ज फुएत्र्से आज हाकी इंडिया लीग के लिये हो रही नीलामी में पहले दौर में सबसे महंगे बिके जिन्हें 105000 (क़रीब 68 लाख रुपय) डालर में कलिंगा लांसर्स ने खरीदा जबकि भारतीय कप्तान सरदार सिंह को अपेक्षाकृत कम कीमत (58000 डालर) मिली ।

एचआईएल के लिये हो रही नीलामी में आज 135 भारतीय और 137 विदेशी खिलाडि़यों पर बोली लगनी है । नये नियमों के तहत हर टीम में 20 खिलाड़ी होंगे जिनमें 12 भारतीय और आठ विदेशी होंगे ।

शुरूआती दौर में बिके 60 खिलाडि़यों में जर्मनी के फुएत्र्से सबसे महंगे बिके जिन्हें कलिंगा लांसर्स ने 105000 डालर में खरीदा । जर्मनी के लिये 256 मैचों में 109 गोल कर चुके फुएत्र्से पिछले सत्र में रांची रेस के मारकी खिलाड़ी थे जिन्हें इस बार रिलीज किया था । उनका बेसप्राइज 30000 डालर था लेकिन दबंग मुंबई और कलिंगा लांसर्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ में कलिंगा ने बाजी मारी ।

जर्मनी के फारवर्ड फ्लोरियन फुश और डिफेंडर तबियास हाउके को 96000 डालर में क्रमश: मुंबई और यूपी विजाड्र्स ने खरीदा ।

भारतीयों में पहले दौर में सबसे महंगे पेनल्टी कार्नर विशेषग्य रूपिंदर पाल सिंह बिके जिन्हें दिल्ली वेवराइडर्स ने ही 68000 डालर में खरीदा । दिल्ली और मुंबई के बीच उन्हें खरीदने के लिये होड़ रही लेकिन पिछली फ्रेंचाइजी दिल्ली ने ही उन पर फिर अधिक बोली लगाई ।

मिडफील्डर धरमवीर सिंह को कलिंगा लांसर्स ने 60000 डालर में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 20000 डालर था । दिल्ली वेवराइडर्स के मारकी खिलाड़ी रहे भारतीय कप्तान सरदार सिंह को कम दाम मिलना हैरानी का सबब रहा । उन्हें जेपी पंजाब वारियर्स ने 58000 डालर में खरीदा ।

यूपी और दिल्ली को पछाड़कर दबंग मुंबई ने आस्ट्रेलिया के लिये 247 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके डिफेंडर मैथ्यू स्वान को 75000 डालर में खरीदा जिनका बेसप्राइज 20000 डालर था । आस्ट्रेलिया के ही मिडफील्डर कीरान गोवर्स : बेसप्राइज 25000 डालर : को मुंबई ने 36000 डालर में खरीदा ।

रांची रेस ने मिडफील्डर विक्रमजीत सिंह को बेसप्राइज 4500 डालर में खरीदा । वहीं आस्ट्रेलियाई फारवर्ड फ्लिन ओगिल्वी भी बेसप्राइज 10000 डालर में बिके जिन्हें रांची रेज ने ही खरीदा ।

युवा डिफेंडर आनंद लाकड़ा को कलिंगा लांसर्स ने 8000 डालर में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 4500 डालर था । युवा फारवर्ड परविंदर सिंह को बेसप्राइज : 6000 डालर : से करीब पांच गुना अधिक कीमत पर दिल्ली ने 29000 डालर में खरीदा । वहीं डिफेंडर अमित रोहिदास भी 8000 डालर की बेसप्राइज से कहीं अधिक कीमत पर बिके । उन्हें कलिंगा ने 31000 डालर में खरीदा । युवा मिडफील्डर एस नीलकांत शर्मा को मुंबई ने बेसप्राइज : 2600 : डालर पर खरीदा ।

स्वीडन के फारवर्ड योहान ब्योर्कमैन को मुंबई ने 10000 डालर : बेसप्राइज 5000 : में खरीदा । गोलकीपरों में न्यूजीलैंड के डेवोन मैनचेस्टर को दिल्ली ने 25000 डालर में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 15000 डालर था ।

फुएत्र्से को इतना महंगा खरीदने के बारे में पूछने पर कलिंगा लांसर्स के मेंटर और भारत के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें खरीदने का इरादा लेकर ही उतरा था ।

उन्होंने कहा , पिछले दो सत्रों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लिहाजा इस बार हम मजबूत टीम बनाना चाहते हैं और हम सोचकर आये हैं कि किन खिलाड़यों को खरीदना है । फुएत्र्से उनमें से एक हैं ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement