Friday, March 29, 2024
Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद के साथ भारतीय दल को दी गयी विदाई

विदेशी सरजमीं पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद के साथ भारतीय दल को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आईओए की शीर्ष पदाधिकारियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आधिकारिक विदाई दी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: March 22, 2018 16:32 IST
भारतीय दल- India TV Hindi
भारतीय दल

नयी दिल्ली: विदेशी सरजमीं पर अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद के साथ भारतीय दल को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आईओए की शीर्ष पदाधिकारियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आधिकारिक विदाई दी गयी। भारत का 222 सदस्यीय खिलाड़ी दल चार से 15 अप्रैल के बीच होने वाले इन खेलों में भाग लेगा जो 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के बाद उसका दूसरा सबसे बड़ा दल है। 

इस बार भारत 15 खेलों में भाग लेगा जिनमें तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, जिम्नास्टिक, हाकी, लान बॉल्स, निशानेबाजी, स्क्वाश, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन,कुश्ती और परा खेल शामिल हैं। एथलेटिक्स, लॉन बॉल्स, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और बास्केटबाल की टीमें पहले ही गोल्ड कोस्ट पहुंच चुकी हैं। 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी देशवासियों में ‘गर्व का भाव’ जगाने में सफल रहेंगे। राजनाथ ने कहा, ‘‘जब भी कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतता है तो सभी देशवासियों के अंदर गर्व का भाव पैदा होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे खिलाड़ी यह भाव जगाने में सफल रहेंगे।’’ 

इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने खिलाड़ियों को उनकी किट भेंट की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी पूरी खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। रिजिजू ने कहा,‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमारे 222 खिलाड़ी गोल्ड कोस्ट जा रहे हैं और मैं चाहता हूं कि वे अपने खेल का पूरा लुत्फ उठायें लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि वे ऐसा कुछ नहीं करें जिससे हमारे देश, हमारी टीम को शर्मिंदा होना पड़े। मुझे पूरी उम्मीद है कि विदेशी सरजमीं पर ये हमारे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रमंडल खेल होंगे।’’ 

भारत ने 2010 दिल्ली खेलों में 38 स्वर्ण पदक सहित 101 पदक जीते थे और वह दूसरे स्थान पर रहा था लेकिन 2014 में वह 15 स्वर्ण सहित 64 पदक ही हासिल कर पाया और उसे पांचवां स्थान मिला था। विदेशी सरजमीं पर भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 मैनचेस्टर खेलों में रहा जब उसने 30 स्वर्ण सहित 69 पदक जीते और उसे चौथा स्थान मिला था। 

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा,‘‘गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में अपनी सबसे बेहतर टीम भेजकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमें पूरा विश्वास है कि यह दल विजयी होकर लौटेगा और देश का मान बढ़ाएगा।’’ 

आईओए महासचिव राजीव मेहता को उम्मीद है कि टीम शीर्ष दो में जगह बनाने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बनाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अधिक पदक लाने में सफल रहेंगे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement