Thursday, May 02, 2024
Advertisement

नीरज चोपड़ा की पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ओलंपिक लीजेंड Usain Bolt ने किया कमेंट

नीरज के इस लाजवाब प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है। इसी कड़ी में जमैका के फर्राटा धावक Usain Bolt ने भी नीरज के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ की।  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 09, 2021 16:19 IST
Olympic legend Usain Bolt commented on Neeraj Chopra's old Instagram post- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Olympic legend Usain Bolt commented on Neeraj Chopra's old Instagram post

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं, इसी के साथ व्यकतिगत तौर पर वह गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में भारत को मेडल जीताया था। नीरज के इस लाजवाब प्रदर्शन से भारत ने ओलंपिक में अपना सफर रिकॉर्ड पदक के साथ किया। भारत की झोली में इस बार 7 मैडल आए और यह ओलंपिक में अभी तक देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले 2012 में भारत ने 6 मैडल जीते थे।

नीरज के इस लाजवाब प्रदर्शन की तारीफ हर जगह हो रही है। इसी कड़ी में जमैका के फर्राटा धावक Usain Bolt ने भी नीरज के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ की।

टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले नीरज ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था ​“मेरे पहले ओलंपिक खेलों की ओर उत्साह से भरे बैग के साथ बढ़ रहा हूं। इसे देने का समय आ गया है, पूरे भारत का समर्थन करते रहें।”

बोल्ट ने उनकी तस्वीर पर ये कमेंट किया-

Olympic legend Usain Bolt commented on Neeraj Chopra's old Instagram post

Image Source : INSTAGRAM/NEERAJCHOPRA
Olympic legend Usain Bolt commented on Neeraj Chopra's old Instagram post

बता दें, नीरज ने 86.59m थ्रो के साथ फाइनल में क्वालीफाई किया था और 87.58m के थ्रो के साथ उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल जीताया था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement