Monday, April 29, 2024
Advertisement

रग्बी इंडिया को मिला ओडिशा सरकार के रुप में भागीदार

रग्बी इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि उन्हें ओडिशा राज्य सरकार के रूप में एक भागीदार मिल गया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 29, 2021 10:54 IST
रग्बी इंडिया को मिला...- India TV Hindi
Image Source : @SPORTS_ODISHA रग्बी इंडिया को मिला ओडिशा सरकार के रुप में भागीदार 

भुवनेश्वर। रग्बी इंडिया ने शनिवार को घोषणा की कि उन्हें ओडिशा राज्य सरकार के रूप में एक भागीदार मिल गया है और देश की अंडर-18 लड़कियों की टीम 18 और 19 सितंबर को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली एशिया रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप से खेल गतिविधियां फिर से शुरू करेगी। राष्ट्रीय प्रशिक्षण और चयन शिविर 14 अगस्त से भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हो चुका है और यह 16 सितंबर तक चलेगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘ रग्बी इंडिया और ओडिशा सरकार के बीच साझेदारी आकार लेने लगी है। मैं उन सभी लड़कियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो उज्बेकिस्तान में एशियाई सेवन्स मैच खेलने वाली अंडर-18 टीम में जगह बनाएंगी।’’

हाल ही में फिटनेस और कौशल परीक्षण के परिणामों के साथ-साथ पिछली सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर देश के 13 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की 52 लड़कियों को शिविर में शामिल होने के लिए चुना गया है। ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध कोच हेंड्रिक 'नास' बोथा (दक्षिण अफ्रीका दिग्गज रग्बी खिलाड़ी और चार बार साल के सर्वश्रेष्ठ रग्गी खिलाड़ी पुरस्कार के विजेता) और लुडविच वैन डेवेंटर (रग्बी सेवन्स विशेषज्ञ) की देखरेख में तैयारी करेंगे। इस दौरान भारतीय महिला रग्बी टीम के कप्तान वाहबिज भरूचा  के साथ जेनी ब्रूक्स (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ) भी टीम के साथ होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement