Thursday, May 02, 2024
Advertisement

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नीरज चोपड़ा का नाम नहीं

54 सदस्यीय टीम का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति ने किया है। चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई तक बैंकॉक में खेली जाएगी।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: June 23, 2023 13:22 IST
neeraj chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY neeraj chopra

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार (22 जून) को आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 54 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम की घोषणा की, जो 6 से 12 जुलाई तक बैंकॉक में खेली जाएगी। टीम में स्टार लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर, एशियाई रिकॉर्ड वाले शॉट पुटर तजिंदर पाल सिंह तूर और नए डिकैथलॉन चैंपियन तेजस्विन शंकर की मौजूदगी सुर्खियों में है।

कई स्टार खिलाड़ियों का हुआ चयन

चयन समिति ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग अंक निर्धारित किए थे और इस सेशन में 6 जून तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में एथलीटों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रीय इंटर में किसी भी प्रदर्शन पर विचार नहीं किया। भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, एशियाई चैंपियनशिप के लिए स्टेट चैंपियनशिप (जो सोमवार को भुवनेश्वर में समाप्त हुई) का चयन 6 जून को पूरा हो गया था और प्रविष्टियां एएए (एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन) को 11 जून को भेज दी गई थीं।

नीरज चोपड़ा रेस्ट पर

इस बीच, भारत के ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों के 3000 मीटर स्टीपलचेज़र में रजत पदक विजेता अविनाश साबले को टीम में जगह नहीं मिली है। वे फिलहास अगस्त में बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप के लिए विदेश में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम:

पुरुष खिलाड़ी: राजेश रमेश और मोहम्मद अजमल (400 मीटर/4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), अमोज जैकब (4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), निहाल जोएल विलियम, मिजो चाको कुरियन और मोहम्मद अनस याहिया (4x400 मीटर रिले), कृष्ण कुमार और मोहम्मद अफसल (800 मीटर), अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन (1500 मीटर), गुलवीर सिंह (5000 मीटर/10000 मीटर), अभिषेक पाल (5000 मीटर/10000 मीटर), मोहम्मद नूरहसन और बाल किशन (3000 मीटर स्टीपलचेज), यशस पलाक्षा और संतोष कुमार (400 मीटर बाधा दौड़), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर और करणवीर सिंह (शॉट पुट), रोहित यादव और डीपी मनु (भाला फेंक), अक्षदीप सिंह और विकास सिंह (20 किमी रेस वॉक)

महिला खिलाड़ी: ज्योति याराजी (200 मीटर/100 मीटर बाधा दौड़), निथ्या रामराज (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या मिश्रा (400 मीटर/4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), चंदा और लविका शर्मा (800 मीटर), लिली दास (1500 मीटर), अंकिता (5000 मीटर), पारुल चौधरी (5000 मीटर/3000 मीटर स्टीपलचेज़), संजीवनी जाधव (10000 मीटर), प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज़), पूजा और रूबीना यादव (हाई जंप), बरानिका एलंगोवन (पोल वॉल्ट), शैली सिंह और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप), आभा खटुआ और मनप्रीत कौर (शॉट पुट), अन्नू रानी (भाला फेंक), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलॉन), प्रियंका और भावना जाट (20 किमी रेस वॉक), रेजोआना मलिक हीना और ज्योतिका श्री दांडी (4x400 मीटर रिले/4x400 मीटर मिश्रित रिले), अंजलि देवी, जिस्ना मैथ्यू और सुभा वेंकटेशन (4x400)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement