Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. CAFA Nations Cup: भारत ने ओमान को 31 साल बाद दी मात, तीसरे नंबर पर बनाई अपनी जगह

CAFA Nations Cup: भारत ने ओमान को 31 साल बाद दी मात, तीसरे नंबर पर बनाई अपनी जगह

CAFA नेशन कप 2025 में भारत का सामना ओमान में हुआ। इस मैच को जीतकर भारत की टीम अपने ग्रुप में नंबर 3 पर पहुंच गई है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 08, 2025 08:22 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 08:39 pm IST
CAFA Nation Cup- India TV Hindi
Image Source : AP CAFA Nation Cup

ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में CAFA नेशंस कप 2025 के तीसरे स्थान के प्लेऑफ की जंग में भारत का सामना ओमान से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। इस मैच में 120 मिनट का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ जहां टीम इंडिया ने 3-2 से जीत दर्ज की। ​भारत ने 31 साल के बाद ओमान को किसी फुटबॉल मैच में हराया है।

भारत ने ओमान के सामने दिखाया दमदार खेल

भारत ने पूरे मैच के दौरान शानदार खेल दिखाया और ओमान पर अपना दबदबा बनाए रखा। टीम इंडिया ने पेनल्टी में अपने से कहीं बेहतर रैंकिंग वाली ओमान को हराया। लालियानज़ुआला चांगटे पहले पेनल्टी पर आए और उन्होंने बाएं कोने की तरफ शानदार गोल कर दिया। ओमान ने निचले दाएं कोने में पहला प्रयास किया, लेकिन वह चूक गए। राहुल भेके ने दूसरा स्पॉट-किक लिया और गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को गलत दिशा में मारा जिस वजह से उन्हें एक गोल का नुकसान उठाना पड़ा।

पहले हाफ में ओमान ने गंवाए थे कई मौके

निर्धारित समय की बात करें तो, ओमान ने पहले हाफ में कई मौके गंवाए थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने गोल करके मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। यहां से अल याहमदी को बॉक्स के किनारे अल काबी की एक अच्छी गेंद मिली और उन्होंने उसे निचले कोने में मारकर स्कोर शीट में अपना नाम दर्ज कर लिया। एक समय के बाद टीम इंडिया की इस मैच में वापसी मुश्किल लग रही थी। लेकिन उदंत सिंह ने आखिरी 10 मिनट में शानदार गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया।

ताजिकिस्तान को भी हरा चुका था भारत

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के पास थी। ग्रुप बी में भारत ने सह-मेजबान ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था। हालांकि इससे पहले वह मजबूत ईरान से 0-3 से हार गए थे और अफगानिस्तान के साथ उनका मैच 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था। टूर्नामेंट में ओमान और भारत दोनों अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे, जिससे इन दोनों के बीच तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला तय हुआ इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं, उज्बेकिस्तान और ईरान की टीम ग्रुप ए और बी में टॉप पर रहने के बाद सोमवार को ही ताशकंद में फाइनल में आमने-सामने होंगे।

यह भी पढ़ें

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर

डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए इतने रन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement