Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए इतने रन

डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए इतने रन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कोडी युसूफ को डेब्यू करने का मौका मिला। वह अपने पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 08, 2025 06:34 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 06:34 pm IST
Codi Yusuf- India TV Hindi
Image Source : AP कोडी युसूफ

इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को 342 रनों से मात दी। इस मैच में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कोडी युसूफ को डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 80 रन खर्च कर दिए और इसके साथ ही उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड डुआने ओलिवियर के नाम था। इस मैच में कोडी युसूफ के अलावा अन्य अफ्रीकी गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए।

कोडी युसूफ बने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले अफ्रीकी गेंदबाज

कोडी युसूफ साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 80 रन खर्च किए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड डुआने ओलिवियर के नाम था। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 73 रन लुटाए थे। हालांकि इस दौरान उन्हें दो विकेट जरूर मिला था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

  • 0/80 - कोडी यूसुफ (बनाम इंग्लैंड), साउथेम्प्टन 2025
  • 2/73 - डुआने ओलिवियर (बनाम पाकिस्तान), गेकेबरहा 2019
  • 1/72 - केशव महाराज (बनाम इंग्लैंड), साउथेम्प्टन 2017
  • 4/72 - क्वेना मफाका (बनाम पाकिस्तान), केप टाउन 2024

सीरीज के पहले मैच में सोनी बेकर ने भी लुटाए थे 76 रन

आपको बता दें कि सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के सोनी बेकर के नाम भी कुछ इसी तरह का रिकॉर्ड जुड़ा था। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 76 रन खर्च किए और अपने करियर में एक भी विकेट नहीं ले पाए। सोनी बेकर भी वनडे में डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। उस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

युसूफ के अलावा नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर सभी अफ्रीकी गेंदबाज इस मैच में काफी रन लुटाते हुए नजर आए। बेथेल ने इस मैच में अपने प्रोफेशनल करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं रूट ने भी वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। स्मिथ और बटलर की तेज अर्धशतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड अंत में 400 के पार पहुंचने में कामयाब रही।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी अफ्रीकी गेंदबाजों को पड़ी थी मार

वनडे क्रिकेट की इतिहास में यह दूसरी बार था जब दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 15 दिनों के अंतराल में एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन लुटाए। कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैके में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि उस मैच में अफ्रीकी टीम 100 रन बनाने में कामयाब रही थी, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्लेबाजों का हाल बेहद खराब रहा और पूरी टीम 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

​एशिया कप के पहले दिन इन दो टीमों की टक्कर, कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

जैकब बेथेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement