Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बड़ा ऐलान! भारत में होने वाले जैवलिन टूर्नामेंट में इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नीरज सहित 5 भारतीय शामिल

बड़ा ऐलान! भारत में होने वाले जैवलिन टूर्नामेंट में इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नीरज सहित 5 भारतीय शामिल

भारत में होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट में दुनिया के फेमस 12 जैवलिन प्लेयर हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 02, 2025 04:32 pm IST, Updated : May 02, 2025 07:39 pm IST
neeraj chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा क्लासिक 24 मई से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज जैवलिन प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें कुल 12 एथलीट्स हिस्सा लेंगे, जिसमें से पांच भारतीय शामिल हैं। नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

किशोर जेना एशियाई खेलों में जीत चुके रजत पदक

एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले किशोर जेना भी नीरज चोपड़ा क्लासिक में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। 29 साल के जेना के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत के उभरते हुए जैवलिन स्टार सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल भी शामिल हैं। वहीं भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत चुके नीरज दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका तलाश रहे हैं।

विश्व एथलेक्टिस द्वारा मिला 'ए' कैटेगरी का दर्जा

इस नए भाला फेंक टूर्नामेंट को विश्व एथलेटिक्स द्वारा ‘ए’ कैटेगरी का दर्जा दिया गया है, जिसमें चोपड़ा सहित पांच भारतीय भाग लेंगे जो इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। जेना हांग्झोउ एशियाई खेलों में 87.54 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। 

ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स भी करेंगे कमाल

टूर्नामेंट के विदेशी एथलीट्स में ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 93.07 मीटर), जर्मनी के 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता थॉमस रोहलर (93.90 मीटर), कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो (92.72 मीटर), अमेरिकी कर्टिस थॉम्पसन (87.76 मीटर के साथ मौजूदा सेशन में टॉप पर), जापान के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जेनकी डीन (84.28 मीटर)।

श्रीलंका के रुमेश पथिरेज (85.45 मीटर), ब्राजील के लुईस मौरिसियो दा सिल्वा (85.91 मीटर) हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन चोपड़ा और JSW स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा।

(Input: PTI)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement