Pro Kabaddi 2025 Final: दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच फाइनल मुकाबला 31 अक्टूबर को दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया है और फाइनल में जगह पक्की की है। अब खिताब के लिए आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो मैच का रुख बदल सकते हैं। दबंग दिल्ली के कप्तान आशू मलिक हैं। वहीं पुनेरी पलटन की कमान असलम इनामदार के हाथों में है।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से होगा। फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। बस इसके लिए कबड्डी फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।
मौजूदा सीजन में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन से जीते हैं दो मैच
पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच इस सीजन अभी तक कुल तीन मुकाबले हुए हैं और हर बार मुकाबला टाई ब्रेकर तक गया है, जिसमें से दो में दिल्ली ने बाजी मारी है। वहीं पुनेरी पलटन सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल रही है। दिल्ली ने विशाखापत्तनम में पहला मैच गोल्डन रेड से जीता था। अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी, तो रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
दोनों टीमें एक-एक बार जीत चुकी हैं खिताब
पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली दोनों ही टीमें एक-एक बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी हैं। दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग 2021-22 का खिताब पटना पाइरेट्स को हराकर अपने नाम किया था। वहीं पुनेरी पल्टन ने 2023-24 में हरियाणा स्टीलर्स को खिताबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। प्रो कबड्डी लीग 2025 के लीग स्टेज में पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली दोनों टीमों ने ही 13-13 मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के समान 26-26 अंक हैं। दोनों प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रही हैं।
यह भी पढ़ें:
सीरीज के बीच में पहली बार ODI स्क्वाड में इस खिलाड़ी को मिली एंट्री, अचानक लग गई लॉटरी
IND vs SA Final: दोनों में से कोई भी टीम जीते खिताब, महिला वर्ल्ड कप में रचा जाएगा नया इतिहास