Monday, April 29, 2024
Advertisement

Redmi 13C 5G Review (Long Term): लुक और फील अच्छा, लेकिन कई चीजें करेंगी मायूस

Redmi 13C 5G Review (Long Term): रेडमी का यह बजट 5G स्मार्टफोन पिछले साल दिसबंर में लॉन्च हुआ था। हमने इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 02, 2024 14:14 IST
Redmi 13C 5G Review- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Redmi 13C 5G Review

Redmi 13C 5G Review (Long Term): रेडमी अपने बजट स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। ब्रांड ने पिछले साल बजट प्राइस रेंज में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Redmi 13C 5G को साल के आखिर में पेश किया गया था। फोन के डिजाइन, प्रोसेसर, कैमरा आदि में ब्रांड ने अपग्रेड किया है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसे हमने लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।

Redmi 13C 5G की डिजाइन

सबसे पहले हम रेडमी के इस फोन के डिजाइन की बात करते हैं। Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में Star Trail डिजाइन मिलता है, जो इसके बैक पैनल को प्रीमियम फील देता है। फोन में पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बजट फोन में मिलना स्वाभाविक है। हालांकि, इसकी फिनिशिंग अच्छी है और इसका यह यूनीक डिजाइन रोशनी पड़ने पर कलरफुल रिफ्लेक्शन देता है। फोन का वजन 192 ग्राम है, फोन हाथ में उठाने पर थोड़ा हैवी लगता है।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

फोन के चारों और फ्लैट फिनिशिंग और राउंड कॉर्नर डिजाइन मिलता है, जो आपको iPhone X सीरीज की याद दिलाएगा। इसकी दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन मिलेगा, जबकि फोन के बाईं ओर सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। नीचे की तरफ आपको स्पीकर ग्रिल, USB Type C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm जैके जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाएंगे। ओवरऑल फोन का डिजाइन एक बजट फोन के लिहाज से अच्छा लगेगा। हालांकि, इसमें किसी तरह का प्रोटेक्शन नहीं मिलता है, जिसकी वजह से फोन को कैरी करते समय आपको ध्यान रखना होगा।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

Redmi 13C 5G का डिस्प्ले

Redmi 13C 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। इसके अलावा फोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले एक्सपीरियंस की बात करें तो यह एवरेज है। इस प्राइस रेंज में कई ब्रांड्स AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रहे हैं।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

रेडमी के इस बजट फोन पर आप HD क्वालिटी के वीडियो कॉन्टेंट देख सकते हैं। हालांकि, हाई रिफ्रेश रेट होने की वजह से इसके डिस्प्ले में आपको ठीक-ठाक गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें आप बेसिक सेटिंग्स पर BGMI, Free Fire Max जैसे गेम्स खेल सकते हैं। हाई ग्राफिक्स वाले गेम खेलने में इसका डिस्प्ले थोड़ा-बहुत लैग करने लगता है।

Redmi 13C 5G की परफॉर्मेंस

रेडमी के इस बजट फोन में  MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali G67 MC2 GPU को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी प्रोसेंसिग क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM मिलता है, जिसे वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसमें 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। मैनें इसका टॉप स्टोरेज वेरिएंट इस्तेमाल किया है।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

इस फोन पर आपको मल्टी टास्किंग करते समय कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप एक साथ कई ऐप्स ओपन करके इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, शाओमी ने इसमें फोन की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज करने के लिए ऐप दिया है, जो आपके फोन की रैम को समय-समय पर बूस्ट कर देगा। अगर, आप हैवी गेमर हैं या फोन पर खूब वीडियो देखना पसंद करते हैं तो ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोन का बैक पैनल गर्म होने लगेगा। लंबे समय तक गेम खेलने पर फोन हैंग हो सकता है।

Redmi 13C 5G की बैटरी

रेडमी के इस बजट फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हालांकि, रेडमी ने इसके साथ 10W का चार्जर दिया है। अगर, आपको फास्ट चार्जर चाहिए तो इसे आप बाहर से खरीद सकते हैं। बॉक्स के साथ आने वाले चार्जर से इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। एक बार फोन फुल चार्ज होने के बाद आप इसे एक से दो दिन तो आराम से चला सकते हैं। अगर, आप इसे हैवी यूज करेंगे तो भी इसकी बैटरी करीब 12 घंटे तक चलेगी।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

फोन के अन्य फीचर की बात करें तो यह डुअल 5G सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आप दो 5G सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यही नहीं, यह AI फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। आजकल आने वाले अन्य ब्रांड के बजट फोन में आपको ये सभी फीचर्स मिल जाएंगे। रेडमी के इस फोन में Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलता है। कंपनी अगले दो साल तक इस फोन के साथ OS अपग्रेड देने का वादा करती है। हालांकि, इस फोन में आपको कई तरह के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे, जिसकी वजह से आपको क्लीन यूजर इंटरफेस नहीं मिलेगा।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

Redmi 13C 5G का कैमरा फीचर

रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो AI फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक और सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। Redmi 13C का मेन रियर कैमरा HDR मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इससे आप टाइम-लैप्स वीडियो कैप्चर कर सकता है। यह 30fps पर फुल एचडी रेजलूशन वाला वीडियो कैप्चर कर सकता है।

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

सेल्फी कैमरे में भी आपको AI प्रोट्रेट मोड, HDR जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इससे भी आप 30fps पर FHD वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। रेडमी के इस बजट फोन के ओवरऑल कैमरा एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन के मेन कैमरा से डे लाइट में आप अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, कम रोशनी में फोटो क्लिक करने के लिए फोन का कैमरा सही नहीं है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो वो भी उतना खास नहीं है। हालांकि, रेडमी के बजट फोन से बेहतर कैमरा फीचर्स की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। इसे कंपनी ने बेसिक 5G यूजर्स के लिए डिजाइन किया है।

कैमरा सैम्पल:

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

Redmi 13C 5G Review

Image Source : FILE
Redmi 13C 5G Review

हमें कैसा लगा यह फोन?

मैनें इस फोन को करीब दो सप्ताह से ज्यादा इस्तेमाल किया है। फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप भी ठीक है। साथ ही, इस फोन का डिजाइन आपको आकर्षक लग सकता है। फोन का डिस्प्ले फीचर एवरेज है। साथ ही, इस फोन के कैमरे से आप बहुत उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हालांकि, एक बेसिक स्मार्टफोन यूजर के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement