Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Samsung Galaxy S24 Ultra Vs Galaxy S23 Ultra: सैमसंग ने नए अल्ट्रा मॉडल के कैमरे में किया बड़ा 'खेल', मिलेगा नया सेंसर

Samsung Galaxy S24 Ultra Vs Galaxy S23 Ultra: सैमसंग ने नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबली पेश किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च किए हैं। देखने में ये तीनों फोन पिछले साल आई Galaxy S23 सीरीज की तरह ही लगते हैं, लेकिन इनके फीचर्स में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: January 18, 2024 9:56 IST
Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S23 Ultra- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG Samsung Galaxy S24 Ultra को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। पिछले साल आए Galaxy S23 Ultra के मुकाबले यह कितना अलग है?

Samsung Galaxy S24 Ultra Vs Galaxy S23 Ultra: सैमसंग की नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के सबसे प्रीमियम अल्ट्रा मॉडल का डिजाइन पिछले साल आए Galaxy S23 Ultra की तरह ही है। अगर, आपके हाथ में ये दोनों फोन कोई रख दे, तो आपके लिए इनमें अंतर पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इन दोनों फोन को हार्डवेयर और अन्य फीचर्स में बड़ा अपग्रेड किया है। फोन के प्रोसेसर, कैमरा, स्टोरेज आदि में आपको यह अंतर देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं नया वाला फोन किन मामलों में पिछले अल्ट्रा मॉडल से बेहतर है?

डिजाइन और डिस्प्ले

सबसे पहले बात करें फोन के डिजाइन की तो देखने में ये दोनों फोन जुड़वां लगते हैं। फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फोन 6.8 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Dynamic AMOLED 2X के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले में 16M कलर डेप्थ का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, इनके डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है और डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटर और डस्ट प्रूफ फीचर के साथ आते हैं।

परफॉर्मेंस

Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Galaxy S24 Ultra लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर हैं, लेकिन इनमें प्रोसेसिंग स्पीड समेत कई तकनीकी अंतर हैं। नया वाला प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को सपोर्ट करता है। 

पुराने मॉडल में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया था। नया वाला मॉडल 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं। ये दोनों फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें रिवर्स वायरलेस और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Image Source : SAMSUNG
सैमसंग ने नए Galaxy S24 Ultra के कैमरा फीचर्स में बड़ा अपग्रेड किया है।

कैमरा में बड़ा अपग्रेड

सैमसंग ने अपने इस प्रीमियम फ्लैगशिप के कैमरा फीचर्स में बड़ा अपग्रेड किया है। दोनों फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Galaxy S23 Ultra के बैक में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 10MP, 12MP और 10MP के तीन अन्य कैमरे मिलते हैं। वहीं, नए वाले मॉडल में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50MP, 12MP और 10MP के तीन अन्य कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा।

इन दोनों स्मार्टफोन में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलता है। साथ ही, ये 100x तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा नए Galaxy S24 Ultra में AI फीचर्स भी जोड़ा है, जो कैमरे से ली गई तस्वीर को और बेहतर बना देते हैं। Galaxy S23 Ultra में आपको इनमें से कुछ ही टूल मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - Incognito Mode इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें Google की यह वार्निंग, मुकदमे के बाद टेक कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement