Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Twitter पर भी छाया रहा कर्नाटक चुनाव, किए गए 30 लाख से ज्यादा ट्वीट्स

Twitter पर भी छाया रहा कर्नाटक चुनाव, किए गए 30 लाख से ज्यादा ट्वीट्स

Twitter sees over 30 lakh mentions of Karnataka elections | Pixabay

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 16, 2018 06:31 pm IST, Updated : May 16, 2018 06:45 pm IST
Twitter sees over 30 lakh mentions of Karnataka elections | AP- India TV Hindi
Twitter sees over 30 lakh mentions of Karnataka elections | AP

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर भी जमकर चर्चा हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पिछले 3 सप्ताह में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट दर्ज किए। इनमें से सबसे अधिक, 51 फीसदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रहे। ट्विटर ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि 25 अप्रैल से 15 मई के दौरान उसके उपयोक्ताओं ने 30 लाख से अधिक बार #KarnatakaElections2018 के संबंध में चर्चा की।

ट्विटर ने बताया कि इस प्लैटफॉर्म पर 25 अप्रैल से 15 मई की अवधि के दौरान 42 फीसदी ट्वीट कांग्रेस और 70 फीसदी जनता दल-सेक्युलर (JDS) से संबद्ध रहे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे उल्लिखित हस्ती के रूप में उभर कर सामने आए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ट्विटर पर सबसे उल्लिखित उम्मीदवार रहे। ट्विटर इंडिया की 'पब्लिक पालिसी एंड गवर्नमेंट' प्रमुख महिमा कौल ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह से हमारे आंकड़े कर्नाटक चुनाव से संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट दर्शा रहे हैं। यह चुनाव ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चित राज्यों के चुनावों में से एक बन गया है।’

'कर्नाटक वर्डिक्ट' मंगलवार से पिछले 24 घंटों में चुनाव से संबंधित सबसे चर्चित विषय के रूप में उभरा है। चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाना वाला हैशटैग कर्नाटक चुनाव 2018 रहा। कौल ने कहा, ‘ट्विटर एक ऐसी जगह है जहां राजनीतिक संवाद होता है और जब चुनाव की बात आती है तो आप यहां संवाद के सभी पक्ष देख सकते हैं।’ उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ और नतीजे 15 मई को आए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement