Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आपके फोन की बैटरी की कितनी बची है लाइफ, ऐसे लगाएं पता जिससे बैटरी का दम ना हो कम

आपके फोन की बैटरी की कितनी बची है लाइफ, ऐसे लगाएं पता जिससे बैटरी का दम ना हो कम

आपके फोन की बैटरी बचाने के लिए बैटरी लाइफ के बारे में जानना जरूरी है और इसके कुछ तरीकों के बारे में यहां बताया जा रहा है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 06, 2026 08:29 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 08:29 pm IST
Phone Battery Life- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH फोन की बैटरी लाइफ

Phone Battery life: लोगों के फोन आजकल उनकी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा हो चुके हैं और इसके बिना सामान्य जीवन के काम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। फोन का चलना इसकी बैटरी पर काफी हद तक निर्भर करता है और आपको कई बार बैटरी ऐसे संकेत देती है कि वो थक रही है और पहले जैसी क्षमता से काम नहीं कर पा रही है। ऐसे में आपको वो बातें जानना चाहिए जिनसे ये पता चल सकें कि फोन की बैटरी की उम्र क्या है और इसे कब बदलने का टाइम आया है।

एंड्रॉइड और iOS दोनों में बैटरी लाइफ पता करने के तरीके अलग-अलग हैं। दोनों ही तरह के फोन में सेटिंग्स में जाकर आपको बैटरी हेल्थ चेक करने के बारे में पता लग सकता है। आप समय-समय पर इस बैटरी हेल्थ को चेक करके अपने फोन की बैटरी कंडीशन देख सकते हैं और अगर लगता है कि ये काफी निचले स्तर पर आ चुकी है तो आप इसे चेंज करने के बारे में सोच सकते हैं।

यहां जानिए एंड्रॉइड फोन में बैटरी लाइफ के बारे में कैसे पता लगाएं

एंड्रॉइड में बैटरी हेल्थ चेक करनी हो तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं और वहां बैटरी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।

यहां पर बैटरी हेल्थ के ऑप्शन पर जाकर बैटरी कैपिसिटी को चेक करें, ये बताता है कि इस फोन के नए आने के मुकाबले अब स्थिति कैसी है।

अगर ये 80 परसेंट पर है तो इसका मतलब है कि नई बैटरी के समय के मुकाबले ये 80 परसेंट कैपिसिटी पर काम कर रही है। यानी जब बैटरी नई थी तो इसकी कंडीशन 100 परसेंट से अब 80 परसेंट पर आ चुकी है।

iOS फोन में बैटरी लाइफ के बारे में कैसे पता लगाएं

iOS फोन में इसके लिए आपको सेंटिंग्स में जाना होगा और बैटरी कैपिसिटी चेक करनी होगी।

इन फोन में ज्यादा डिटेल में जानकारी मिल जाती है जैसे कि चार्जिंग साइकिल के बारे में भी पता लग सकता है।

आजकल के फोन की बैटरी की लाइफ

आजकल के स्मार्टफोन की बैटरी की उम्र आमतौर पर 2 से 3 साल होती है जो Li-ion यानी लिथियम-आयन बैटरी की वजह से होती है। 

2-3 साल के दौरान में यह धीरे-धीरे अपनी एफिशिएंसी खोती है क्योंकि फोन का हैवी यूज यूजर्स करते हैं।

लगभग 300-500 चार्ज साइकिल के बाद बैटरी कैपिसिटी 20 परसेंट तक कम हो सकती है लेकिन अच्छी देखभाल जैसे बेतहाशा गर्मी-ठंड से बचाना, बैकग्राउंड ऐप्स कम करना, सही चार्जिंग आदतों से इसे बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

iPhone 16, Samsung Galaxy S24, 101 CM की टीवी पर भारी छूट, Flipkart के सेल पर मच रही है लूट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement