Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Infinix ने Redmi, Realme की उड़ाई 'नींद', लॉन्च किया 100W फास्ट चार्जिंग वाला सस्ता स्मार्टफोन, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

Infinix ने Redmi, Realme की उड़ाई 'नींद', लॉन्च किया 100W फास्ट चार्जिंग वाला सस्ता स्मार्टफोन, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

Infinix Note 40 Pro सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। ये स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें से एक फोन वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 19, 2024 11:52 IST, Updated : Mar 19, 2024 11:53 IST
Infinix Note 40 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE Infinix Note 40 Pro

Infinix ने Note 40 सीरीज के दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Transsion Holdings की स्मार्टफोन कंपनी ने इस सीरीज को पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया था। इस सीरीज के ये दोनों फोन वीगन लेदर बैक फिनिश, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम है और ये Realme, Redmi, Oppo के कई मिड बजट स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आइए, जानते हैं इनफिनिक्स के इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में...

Infinix 40 Pro+ 5G, Infinix Note 40 Pro 4G के फीचर्स

  1. इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है।
  2. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB LPDDR4X RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  3. इस स्मार्टफोन में VC (वेपर चेंबर) लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर काम करता है।
  4. Infinix Note 40 Pro+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
  5. इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 4,600mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 20W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।
  6. Infinix Note 40 Pro 4G में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W वायर्ड चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन के अन्य फीचर्स Note 40 Pro+ 5G की तरह ही हैं।

कितनी है कीमत?

Infinix Note 40 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 309 डॉलर यानी लगभग 25,000 रुपये है। यह Obsidian Black और Vintage Green कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, इसके Note 40 Pro के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 289 डॉलर यानी लगभग 24,000 रुपये है। इसे Horizon Gold, Palm Blue, Starlit Black और Starfall Green कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, चैट करते हुए होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement