Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nokia की फिर हो रही वापसी, इस कंपनी के साथ मिलकर भारत में लॉन्च करेगा प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

Nokia की फिर हो रही वापसी, इस कंपनी के साथ मिलकर भारत में लॉन्च करेगा प्रीमियम 5G स्मार्टफोन

Nokia एक बार फिर से भारतीय बाजार में प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इस स्मार्टफोन को Alcatel ब्रांड नेम के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 02, 2025 06:17 pm IST, Updated : Apr 03, 2025 03:36 pm IST
नोकिया- India TV Hindi
Image Source : FILE नोकिया

Nokia एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। 2000 के दशक में नोकिया दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड था। नोकिया के फीचर और मल्टीमीडिया फोन आज भी दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल की लिस्ट में शामिल है। नोकिया ने भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने के लिए फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी Alcatel के साथ साझेदारी की है, जो TCL कम्युनिकेशन की सब्सिडियरी है।

जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन

नोकिया अब तक HMD Global के साथ मिलकर फीचर और स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा था। हालांकि, पिछले साल से HMD खुद के ब्रांड नेम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। नोकिया और Alcatel द्वारा पहला फोन इसी साल लॉन्च किया जाएगा, जो Stylus पेन सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन को प्रीमियम प्राइस रेंज में उतारा जाएगा।

बता दें Alcatel ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट करते हुए इस स्मार्टफोन को भारत में ही असेंबल करेगा। पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने 25 मार्च को लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब कंपनी इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।

अल्काटेल, नोकिया

Image Source : FILE
अल्काटेल, नोकिया

Alcatel

Alcatel की बात करें तो कंपनी को कोडलेस मोबाइल फोन बनाने का एक्सपीरियंस है। 1996 से कंपनी भारत समेत दुनियाभर मे कोडलेस मोबाइल फोन बेच रही थी। स्मार्टफोन के आने के बाद से Alcatel ने कोडलेस फोन बनाना बंद कर दिया। 2006 में कंपनी ने टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने पर जोर दिया। इसके लिए Lucent के साथ पार्टनरशिप की। कंपनी ने इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन भी पेश किए जो Alcatel की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। 

स्मार्टफोन के अलावा Alcatel के पोर्टफोलियो में टैबलेट्स भी हैं। नोकिया इस समय दुनिया भर में टेलीकॉम इक्वीपमेंट से लेकर नेटवर्क सॉल्यूशन जैसी सर्विस प्रदान कर रहा है। Alcatel और Nokia का यह स्मार्टफोन Alcatel ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें - Jio ने फिर मचाया भौकाल, 5G स्पीड में Airtel को छोड़ा पीछे, इस शहर में सबसे तेज इंटरनेट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement